Mukhtar Ansari News: माफिया और बाहुबली मुख्तार अंसारी का गुरुवार को तबीयत बिगड़ने के बाद निधन हो गया है. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. बांदा में ही मुख्तार का आज पोस्टमार्टम किया जा रहा है. जुमे की नमाज के बाद बांदा मेडिकल कॉलेज से मुख्तार का शव निकाल जाएगा. बांदा मेडिकल कॉलेज बाईपास से तिंदवारी रोड मोड़ से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से काफिला जाएगा. चित्रकूट के भरतकूप पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस से काफिला उतरेगा. वहीं  मुख्तार का शव भरतकूप से मंझनपुर,कोखराज, प्रयागराज, हंडिया, गोपीगंज, मिर्जामुराद, वाराणसी होते हुए गाजीपुर ले जाया जाएगा. 


मुख्तार अंसारी का बांदा में ही 3 डॉक्टरों के पैनल समेत 5 लोगों की टीम पोस्टमार्टम कर रही है. पोस्टमार्टम की वीडयोग्राफी भी कराई जा रही है. वहीं मौके पर एडीएम, एएसपी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार मौजूद है. पोस्टमार्टम हाउस में शव लेने के लिए पहुंची एंबुलेंस की ड्राइवर ने बताया कि जो प्रशासन रुट तय करेगा, उसी रुट से एंबुलेंस जाएगी. बांदा से एंबुलेंस को गाजीपुर पहुंचने में 7 से 8 घंटे समय लग सकता है. इसका रूट प्लान भी तैयार कर लिया गया है. 400 किलोमीटर के सफर में 26 गाड़ियों का काफिला चलेगा. 


काली बाग में दफनाया जाएगा मुख्तार का शव
गाजीपुर के काली बाग कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी के शव को दफनाया जाएगा. वहां मुख्तार की कब्र खोदी जा रही है. सपा विधायक और मुख्तार के भताजे मन्नू अंसारी मौके से वहां मौजूद है. वहीं मुख्तार अंसारी की कब्र उसके माता पिता के पास ही बनायी गयी है. गाजीपुर का काली बाग कब्रिस्तान मुख्तार अंसारी के घर से आधा किलोमीटर की दूरी पर है. यहां पर साफ- सफाई का काम शुरु हो गया है. मुख्तार के घर पर समर्थकों के आने का सिलसिला जारी है. भारी संख्या में पुलिस बल भी यहां तैनात किए गए है. वहीं मु्ख्तार का परिवार लगातार यह आरोप लगा रहा है कि उनकी हत्या की गई है. इसके लिए वो उच्च न्यायालय जाएंगे.


ये भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी की मौत से इस माफिया को मिलेगी नई जिन्दगी? 23 साल पुराने कांड में होनी थी गवाही