Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत पर सांसद रवि किशन ने साधी चुप्पी, हर-हर महादेव बोलकर बढ़ गए आगे
UP News: गोरखपुर में सांसद रवि किशन की भोजपुरी फिल्म महादेव का गोरखपुर रिलीज हो रही है. यहां जब रवि किशन से मुख्तार की मौत को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने हर-हर महादेव कहते हुए चुप्पी साध ली.
Mukhtar Ansari Death News: यूपी के गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन की बहु प्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म महादेव का गोरखपुर आज रिलीज हो रही है. अमेरिका मॉरीशस समेत पैन इंडिया के 150 सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स में एक साथ रिलीज हो रही है. इस फिल्म को लेकर रवि किशन बहुत उत्साहित है. महादेव का गोरखपुर फिल्म की सफलता के लिए वे पत्नी प्रीति शुक्ला के साथ गोरखपुर के महादेव झारखंडी मंदिर पहुंचे और रुद्राभिषेक किया. हालांकि मुख्तार अंसारी की मौत के सवाल पर उन्होंने हर हर महादेव कहते हुए चुप्पी साध ली.
गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन लोकसभा चुनाव को देखते हुए फूंक-फूंककर कदम रख रहे है. महादेव झारखंडी मंदिर पर रुद्राभिषेक करने पहुंचे रवि किशन ने मुख्तार अंसारी की मौत की मिस्ट्री के सवाल पर हर-हर महादेव कहते हुए बात को टाल दिया. उन्होंने कहा कि आज महादेव के दरबार में मौत की मिस्ट्री पर बात मत कीजिए. इसके बाद उन्होंने हर-हर महादेव का उद्घोष कर आगे बढ़ गए. शुक्रवार को गोरखपुर के महादेव झारखंडी मंदिर पहुंचे. पत्नी प्रीति शुक्ला के साथ उन्होंने रुद्राभिषेक किया और महादेव का गोरखपुर फिल्म की सफलता के लिए भोलेनाथ से प्रार्थना की.
10 से 12 करोड़ से बनी भोजपुरी की पहली फिल्म
सांसद रवि किशन ने कहा कि भोजपुरी फिल्मों पर जो अश्लीलता का कलंक लोग लगाते रहे हैं, उसे गलत साबित करने के लिए उन्होंने इस फिल्म का निर्माण किया है. इस फिल्म में उनका पुनर्जन्म होता है. वे पहले रोल में साधु और दूसरे रोल में पुलिस अधिकारी के साथ अन्य किरदारों में है. वे लोगों से अपील करते हैं कि यह फिल्म सनातन धर्म और संस्कृति के साथ सैकड़ों साल पहले आक्रमणकारियों ने जो मंदिर को तहस-नहस किया था, उसी कहानी को लेकर इस फिल्म का निर्माण किया गया है. उन्हें उम्मीद है कि लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आएगी. उन्होंने बताया कि 10 से 12 करोड़ रुपए की लागत से बनी भोजपुरी की यह पहली फिल्म है.
ये भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी की मौत के 24 घंटे के भीतर योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब इन आरोपों की होगी जांच