Mukhtar Ansari Death: पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से बांदा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. जिसके बाद पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. मुख़्तार अंसारी बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या का आरोपी था, उसकी मौत के बाद कृष्णानंद राय के घर पर जमकर आतिशबाजी की गई और जश्न मनाया गया, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 


मुख्तार अंसारी की मौत के बाद कृष्णानंद राय के घर जश्न मनाया गया. देर रात तक उनके घर पर जमकर आतिशबाजी की गई. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां पूरे आसमान आतिशबाजी की जगमगाहट दिखाई दे रही है. उनके घर पर काफी देर तक पटाखेबाजी की गई. 


कृष्णानंद राय की हत्या का आरोपी था मुख्तार
मुख्तार अंसारी बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या का आरोपी था. दोनों के बीच अदावत उस समय शुरू हुई थी, जब 2002 विधानसभा चुनाव में कृष्णानंद राय ने अंसारी बंधुओं के गढ़ में में मोहम्मदाबाद सीट पर मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी को हरा दिया था. इसके बाद दोनों परिवारों में वर्चस्व की लड़ाई तेज हो गई थी. 



29 नवंबर को 2005 को कृष्णानंद राय की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई थी. इस दौरान उनके काफिले पर करीब 400 राउंड गोलियां चलाई गईं, जिसमें कृष्णानंद राय समेत सात लोगों की मौत हो गई थी इस हत्याकांड में उनके शरीर छलनी कर दिए गए थे. इस घटना के बाद पूरे पूर्वांचल में हड़कंप मच गया था. इस हत्याकांड का आरोप मुख्तार अंसारी के गैंग पर लगा था. 


क्या बोले कृष्णानंद राय के बेटे
मुख्तार की मौत पर कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष की प्रतिक्रिया भी सामने आई हैं. आज तक टीवी चैनल से बात करते हुए पीयूष राय ने कहा कि मुझे पता चला है कि बांदा जेल में उनकी मौत हो गई है. बस इस समय मैं गोरखनाथ भगवान को धन्यवाद करूंगा..उनका आशीर्वाद हमारे ऊपर हैं. मैं बस यही कहना चाहता हूँ कि कर्म के दायरे से उतरोगे तो उसकी सजा तुम्हें तड़पने तक नहीं छोड़ेगी. इसका अंजाम आज हमें देखने को मिला है. जो जैसा करता है उसे वो ही मिलता है.