Mukhtar Ansari News: बांदा जेल में दिल का दौरा पड़ने से मुख्तार अंसारी की मौत हो चुकी है. माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष कुमार राय ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर उन्होंने लिखा- कर्म के दायरे से जब तुम उतरोगे, तो उसकी सजा तुम्हें तड़पने तक नहीं छोड़ेगी. राय ने एबीपी न्यूज से बातचीत में भी अपना पक्ष रखा. 


उन्होंने कहा कि भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं. इसके बाद पूर्व विधायक कृष्णानंद राय के बेटे पियूष राय और पत्नी अलका राय काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे. मुख्तार अंसारी पर विधायक कृष्णानंद राय की  हत्या का आरोप है.आपकों बता दें कि गाजीपुर में 29 नवंबर 2005 को मोहम्मदाबाद से तत्कालीन बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय सहित कुल 7 लोगों को गोलियों से छलनी कर दिया गया था. इस हत्या में मुख्तार के गुर्गे शामिल थे. वहीं अलका राय ने हत्या के बाद इसमें मुख्तार अंसारी , अफजाल अंसारी समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. 


चुनाव की हार का हत्या कर लिया बदला
मुख्तार अंसारी का एक समय पूर्वांचल समेत यूपी के कई भागों में दबदबा था. मुख्तार की कृष्णानंद राय के बीच दुश्मनी एक चुनाव के हार के वजह से शुरु हुई. अंसारी बंधुओं का गढ़ माने जाने वाले मोहम्मदाबाद सीट से 2002 में अफजाल अंसारी को हरा दिया था. इस हार के बाद से कृष्णानंद राय अंसारी परिवार का सबसे बड़ा दुश्मन बन गया था. इसके बाद 29 नवंबर 2005 को कृष्णानंद राय समेत सात लोगो की गोली मारकर हत्या कर दी गई. 500 रांउड गोलिया इनपर चलाई गई थी. वहीं सात लोगों के शरीर से करीब 67 गोलियां बरामद की गई थी. 


अलका राय ने सीबीआई जांच की थी मांग
कृष्णानंद राय की हत्या के बाद से बीजेपी नेताओं में हड़कंप मच गया था. कृष्णानंद राय की पत्नी ने इस हत्या के बाद से सीबीआई जांच कराने की मांग की थी. सीबीआई ने तो पहले इस जांच करने के लिए मना ही कर दिया था. लेकिन बढ़ते दबाव के चलते सीबीआई ने यह जांच शुरु कर दी थी. इसके बाद अलका राय ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जिसके बाद 2006 में अलका राय की याचिका पर हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए थे. वहीं तीन जुलाई 2019 को सीबीआई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. जिसमें मुख्तार अंसारी, मुन्ना बजरंगी समेत आठ आरोपियों को बरी कर दिया गया था.


Mukhtar Ansari News: पिता मुख्तार अंसारी की मौत की खबर सुनकर जेल में रोने लगा अब्बास, कासगंज जेल में है बंद