Mukhtar Ansari Death News: पूर्वांचल के डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है. जिसके बाद कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष बयान सामने आया है. मुख्तार की मौत पर पीयूष ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये फैसला भगवान ने अपनी अदालत में किया है. 


आपको बता दें, गाजीपुर में 29 नवंबर 2005 को मोहम्मदाबाद से तत्कालीन बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय सहित कुल 7 लोगों को गोलियों से छलनी कर दिया गया था. चुनावी रंजिश के कारण इस हत्या को अंजाम दिया गया था. इस हत्याकांड में मुख्तार अंसारी और अफजाल को आरोपी बनाया गया था.


सपा नेता आईपी सिंह क्या बोले? 


मुख्तार अंसारी की मौत के बाद लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. तो वहीं मुख्तार की मौत के बाद सपा नेता भी लगाता अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. माफिया के निधन पर सपा नेता आईपी सिंह ने कहा, 'चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार ने STF और जेल प्रशासन द्वारा के एक गहरी साजिश को अंजाम दिया है.' वहीं सपा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, 'पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का इंतकाल, दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो. विनम्र श्रद्धांजलि.'


मुख्तार अंसारी की मौत पर सपा ने जताया दुख


मुख्तार अंसारी की मौत पर सपा ने दुख जताते हुए एक्स पर लिखा कि जेल में बंद मुख्तार अंसारी को हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी की मौत हो गई. मुख्तार अंसारी की मौत पर समाजवादी पार्टी ने दुख जताया है. सपा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो.विनम्र श्रद्धांजलि!"


क्या बोले कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष? 


बता दें कि पूर्वांचल के डॉन और पांच बार के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की आज यानी गुरुवार (28 मार्च)  को हार्ट अटैक होने के बाद रात को उनका निधन हो गया. निधन की पुष्टि करते हुए अधिकारी ने बताया कि रात 8: 25 बजे उनका निधन हुआ है. उनके निधन पर कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष का भी बयान आया. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पीयूष ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने पूर्व विधायक की मौत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये फैसला भगवान ने अपनी अदालत में किया है. 


ये भी पढ़ें: Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद UP में हाई अलर्ट, जेल में आया था हार्ट अटैक | बड़ी बातें