Mukhtar Ansari Death News: पूर्वांचल के सबसे बड़े माफिया डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत के बाद यूपी समेत गोरखपुर में भी हाई अलर्ट रहा. गोरखपुर में जुमे की नमाज को देखते हुए अधिकारी भी पूरी तरह से मुस्तैद रहे. नमाज के दौरान संवेदनशील इलाकों में जहां स्‍पेशल फोर्स की ड्यूटी लगाई गई तो वहीं पुलिस भी चप्‍पे-चप्‍पे पर तैनात रही. गोरखपुर के आलाधिकारियों ने मस्जिदों के आसपास पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान मस्जिदों के बाहर पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया. इस दौरान स्‍पेशल फोर्स ने पेट्रोलिंग भी की.


गोरखपुर के रेती चौक से शाहमारुफ की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित मदीना मस्जिद और हाकिम की मस्जिद के साथ ही शहर की जामा मस्जिद पर भी पुलिस फोर्स तैनात रही. शहर के बक्‍शीपुर स्थित एक मीनार मस्जिद और अन्य मस्जिदों पर भी जुमा को देखते हुए पुलिस एक्‍शन मोड में दिखाई दी. गोरखपुर के बक्‍शीपुर चौक पर पहुंचे डीएम कृष्णा करुणेश और एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने जहां शांति व्यवस्था का जायजा लिया.


अराजक तत्वों पर पुलिस की नजर


शासन के निर्देश पर पूरे यूपी में अलर्ट जारी किया गया है. लॉ एंड आर्डर को बनाए रखने के लिए पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए है. आलाधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की भ्रामक पोस्ट डालकर अफवाह फैलाने से बचें. अराजक तत्वों पर पुलिस की नजर है. अराजकता फैलाने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा. लोगों से जुमे की नमाज के दौरान भी शांति बनाए रखने की अपील की गई है. गोरखपुर में लॉ एंड आर्डर को बनाए रखने के लिए पुलिस के साथ स्‍पेशल फोर्स लगाई गई है.


गोरखपुर के एससपी सिटी कृष्‍ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि शासन की तरफ से दिए गए दिशा-निर्देशों को देखते हुए आज शुक्रवार जुमे के मौके पर गोरखपुर में सुरक्षा के चाक-चौबंद है. गोरखपुर में एसएसबी, पीएसी, के एसएफ, आरएएफ अलग-अलग कंपनी के साथ पेट्रोलिंग कराई जा रही है. शांति के साथ जुमे की नमाज अदा कराई जा रही है. वे उम्मीद करते हैं कि इसी प्रकार से शहर में शांति व्यवस्था बनी रहेगी.


पूरे प्रदेश में धारा 144 लगा हुआ है. एक साथ लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी है. उन्हें विश्वास है कि किसी भी प्रकार के अमन चैन में कोई दखलंदाजी कोई व्यक्ति करेगा. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अलर्ट के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से जुमे की नमाज पर पुलिस चाक-चौबंद तरीके से व्यवस्था कराती है. उसी प्रकार इस पर भी पुलिस मुस्तैद है. चुनाव को देखते हुए जो फोर्स अवेलेबल हैं, वे पेट्रोलिंग कर रही हैं. 


ये भी पढ़ें: Mukhtar Ansari Death News: पश्चिमी यूपी में मुख्तार और मूंछ में थी अदावत, मुन्ना और जीवा की हत्या से टूट गया था अंसारी