Mukhtar Ansari Death: 'मुख्तार अंसारी के परिवार से हमारे अच्छे रिश्ते..', शिवपाल यादव बोले- उनकी मौत संदेह के घेरे में
Mukhtar Ansari Death: सपा नेता शिवपाल यादव ने मुख्तार अंसारी की मौत पर कहा कि कोर्ट को इस मामले को खुद ही सज्ञान में लेना चाहिए. उनके परिवार के साथ हमारे अच्छे संबंध थे.
Shivpal Yadav on Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर विपक्षी दल लगातार प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के महासचिव और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इस मौत पर संदेह जताया है और कहा कि कोर्ट को इस मामले को स्वतः ही संज्ञान में लेना चाहिए.
शिवपाल यादव ने मुख्तार अंसारी की मौत पर कहा, हमारे उनके साथ बहुत अच्छे संबंध थे. इस परिवार का आजादी की लड़ाई में भी योगदान रहा है. इनकी मौत संदेह के घेरे में है. न्यायालय को इसमें स्वयं रुचि लेनी चाहिए. अगर किसी की जेल में मृत्यु होती है तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियो से लेकर सरकार तक की होती है.
मुख्तार की मौत पर बोले शिवपाल यादव
सपा नेता ने कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत तो संदेह के घेरे में ही है लेकिन, कोर्ट को भी इसे खुद ही संज्ञान में ले लेना चाहिए. जहां तक उनके बेटे अब्बास अंसारी के पेरोल की बात हो तो उनके पिता की मौत हुई है ऐसे में डीएम को खुद ही उन्हें जनाजे में शामिल होने की परमिशन दे देनी चाहिए.
मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कहा कि ये सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है. ये स्वाभाविक मौत नहीं है ये हत्या है. इससे पहले भी परिवार की ओर उन्हें धीमा जहर दिए जाने के आरोप लगाए हैं. बता दें कि इस मामले की जांच के लिए न्यायिक जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.
इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी की ओर से काफी तीखी प्रतिक्रिया आई है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और राज्यसभा सांसद प्रो राम गोपाल यादव समेत कई सपा नेताओं ने इसे लेकर यूपी सरकार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की है. अखिलेश यादव ने इस पर कहा कि, जो हुकूमत जिंदगी की हिफाजत न कर पाये उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं. ‘सरकारी अराजकता’ के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. ये यूपी में ‘क़ानून-व्यवस्था का शून्यकाल है.