Mukhtar Ansari News: उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मौत के करीब चार दिन बाद यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने चुप्पी तोड़ी है. मुख्तार अंसारी की मौत पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने मुख्तार अंसारी की मौत पर सवाल उठाते हुए मामले में जांच की मांग की है. 


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर बड़ा बयान दिया. अजय ने कहा कि जो आरोप लग रहे हैं, वह छोटे नहीं बेहद बड़े हैं. अजय राय ने आगे कहा कि इस मामले में कई अधिकारियों ने शंका जताई है. उन्होंने पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह के बयान के उस बयान का भी समर्थन किया है जिसमें उन्होंने मुख्तार अंसारी की मौत पर शंका जाहिर की थी. कांग्रेस नेता अजय मुख्तार अंसारी मौत मामले में कहा कि इस मामले की गहराई से जांच होनी चाहिये. इसे पहले यूपी के पूर्व डीजीपी ने मुख्तार अंसारी के मौत को लेकर कहा था जेल में पिस्तौल जा सकती है तो जहर ले जाना बड़ी बात नहीं है. 


बीजेपी सरकार पर बोला हमला
कांग्रेस नेता अजय राय ने मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी के लिए प्रचार करने को लेकर किये गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि,  ये पार्टी तय करेगी, पार्टी का नेतृत्व तय करेगा कि कौन प्रचार करने कहाँ जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी जो तय करेगी, उसका पालन करेंगे. अजय राय ने इस दौरान कहा कि, मैं बनारस से लड़कर मोदी को हराऊंगा. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते होली और इफ़्तार कार्यक्रम ख़त्म हुआ था. अब ये फिर से शुरू हुआ है.


उन्होंने आगे कहा कि रायबरेली और अमेठी में जनता चाहती है कि गांधी परिवार लड़े, हमने राहुल और प्रियंका के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा है. अजय राय ने कृष्णानंद राय मामले को लेकर बीजेपी सरकार सरकार से सवाल किया है. उन्होंने पूछा कि बीजेपी की सरकार इस बात का जवाब दें कि 2019 में कैसे कृष्णानन्द राय का मुक़दमा छूटा और कैसे अपराधी बरी हुए.


ये भी पढ़ें: Kanpur News: कानपुर में स्वच्छता अभियान की खुली पोल, महिला पार्षद ने साफ किया गटर, अधिकारियों के खिलाफ की नारेबाजी