Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी के मौत पर सपा की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
Mukhtar Ansari Death: माफिया मुख्तार अंसारी के निधन के बाद अब कई सियासी नेताओं के प्रतिक्रिया आने लगी है. समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक के निधन पर पहली प्रतिक्रिया दी है.
![Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी के मौत पर सपा की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा Mukhtar Ansari Death Samajwadi Party first Reaction on his Death Banda Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी के मौत पर सपा की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/28/7654648d45facb219b88404294bc4b7e1711645549764899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mukhtar Ansari Death News: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी का हार्ड अटैक होने के बाद गुरुवार की रात उनका निधन हो गया है. आधिकारिक सूत्रों ने माफिया के निधन की पुष्ट कर दी है. निधन की पुष्ट करते हुए बताया गया कि रात 8:25 बजे उनका निधन हुआ है. उनके निधन पर समाजवादी पार्टी नेता की पहली प्रतिक्रिया आ गई है.
माफिया के निधन पर सपा नेता आईपी सिंह ने कहा, 'चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार ने STF और जेल प्रशासन द्वारा के एक गहरी साजिश को अंजाम दिया है.' वहीं सपा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, 'पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का इंतकाल, दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो. विनम्र श्रद्धांजलि.'
मुख्तार अंसारी की कैसे हुई मौत, क्या थी समस्या, निधन के बाद क्या बोले डॉक्टर?
स्थानीय वकील ने क्या कहा
वहीं मुख्तार अंसारी तबीयत बिगड़ने पर स्थानीय अधिवक्ता नसीम हैदर ने बताया कि मुख्तार को दिल का दौरा पड़े होने की आशंका है. प्रशासन उन्हें मुख्तार से मिलने नहीं दे रहा है. मुख्तार का परिवार भी बांदा के लिए लखनऊ से चल चुका है. हालात बिगड़ने न पाए, इसके लिए जिले भर की पुलिस फोर्स को अलर्ट कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि जेल के भीतर भी पुलिस फोर्स तैनात है. देर रात तक डीएम और एसपी भी मेडिकल कॉलेज में मौजूद रहे और मुख्तार की पल-पल की खबर लेते रहे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चेकअप के दौरान मुख्तार बेहोश हो गया था. तुरंत बांदा जेल से निकलकर आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान रास्ते में भारी पुलिस बल तैनात किया गया. मुख्तार को दो दिन पहले भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मुख्तार पूरे 14 घंटे अस्पताल में रहा था.
देर शाम फिर उसे जेल भेज दिया गया था. बुधवार को जेल में उसके स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया था, जिसमें सब सामान्य मिला था. गुरुवार शाम एंबुलेंस से उसे जेल से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)