Mukhtar Ansari की कब्र पर फूल चढ़ाने के बाद सपा नेता धर्मेंद्र यादव बोले- 'सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में हो जांच'
Mukhtar Ansari Died: पूर्वांचल के डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सपा नेता उनके कब्र पर पहुंचकर फूल चढ़ाया. इस दौरान उन्होंने उनकी मौत को लेकर सरकार से एक अहम मांग की.

Mukhtar Ansari Death News: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव आज फाटक स्थित उनके आवास पर पहुंचे और अपनी संवेदना व्यक्त किया साथ ही साथ उनके कब्र पर पहुंचकर अपने श्रद्धा सुमन भी अर्पित किया. जिसके बाद धर्मेंद्र यादव मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मुख्तार अंसारी की मौत के बाद जिस तरह से सवाल देश में खड़े हो रहे हैं. इस तरह का कभी कोई कल्पना नहीं किया होगा.
धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मुख्तार के परिवार के लोग कोर्ट में अर्जी लगा रहे थे, खुद मुख्तार अंसारी भी अपनी हत्या के आशंका को लेकर एप्लीकेशन दे चुके थे. उनका, मुख्तार अंसारी का कहना था कि वह जेल में रहकर सुरक्षित नहीं हैं, जबकि सरकार ने उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर माननीय न्यायालय में अपना एफिडेविट भी दिया था. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से मांग किया कि इस मामले पर स्वतः संज्ञान लेना चाहिए और माननीय सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग न्यायाधीश से इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए. न्यायिक अभिरक्षा में रहते हुए सिर्फ मुख्तार अंसारी की मौत नहीं हुई है, बल्कि इसके पहले अन्य कई लोगों की भी हो चुकी है.
''समाजवादी पार्टी मुख्तार अंसारी के परिवार के साथ है''
पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा कि जो बातें सरकार नहीं कह रही है, वह लोग कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति और गंभीर बीमारी से पीड़ित हो और आईसीयू में हो तो क्या वह 14 से 18 घंटे में ठीक हो जाएगा. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद ओवैसी आज अपनी संवेदना व्यक्त कर चुके हैं, लेकिन अखिलेश यादव का कहीं अता-पता नहीं है.
इस पर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी मुख्तार अंसारी के परिवार के साथ है. वह खुद उनके परिवार समाजवादी पार्टी के अंग हैं और इस घटना पर अखिलेश यादव खुद संवेदनशील हैं. लगातार परिवार के संपर्क में भी हैं और आज मैं खुद आया हूं.
वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पिछले दिनों एक अखबार के इंटरव्यू में कहा था कि वह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों का प्रचार करने नहीं जाएंगे इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि इसके बारे में उन्हें कोई भी जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 27 साल से कोई नहीं तोड़ पाया रिकार्ड, हर बार बदल रहा वोटर्स का मन, BJP का दांव भी फेल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
