Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी के मौत के बाद शार्प शूटर सरफराज बढ़ी सुरक्षा, जेलर खुद कर रही निगरानी
UP News: मुख्तार अंसारी के मौत के बाद से उसके शार्प शूटर सरफराज की बस्ती जिला जेल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जेल अधीक्षक खुद इसकी निगरानी कर रही है. सरफराज के ऊपर कई मुकदमे दर्ज है.
Basti News: पांच बार का विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बांदा जेल में हार्ट अटैक से मौत के बाद उसके शार्प शूटरों को सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वैसे तो मुख्तार के कई शार्प शूटर हैं, उनमें से एक है सरफराज जो कि फिलहाल बस्ती जिला जेल में बंद है. बस्ती जेल में बंद मुख्तार का खास सिपहसालार शार्प शूटर सरफराज की निगरानी बढ़ा दी गई है.
बस्ती जेल प्रशासन सरफराज को लेकर अलर्ट मोड में है और लगातार उसकी जानकारी रख रही है कि वह कोई कुराफात या खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश न कर सके. इसके लिए जेल प्रसाशन पूरी तरह अलर्ट हो गया है. जिससे किसी भी प्रकार की कोई घटना न हो सके.
बस्ती जिले में मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बस्ती जेल में बंद उसके खास शूटर सरफराज उर्फ मुन्नी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उसे गाजीपुर जेल से यहां शिफ्ट किया गया था. शॉर्प शूटर सरफराज पर हत्या, रंगदारी समेत आधा दर्जन केस गाजीपुर व लखनऊ में दर्ज हैं. शासन के आदेश पर 21 अगस्त 2023 को प्रशासनिक आधार पर उसे गाजीपुर जेल से ट्रांसफर कर बस्ती जिला जेल में शिफ्ट किया गया था.
जेल अधीक्षक खुद कर रही निगरानी
बस्ती जेल से उसकी हर महीने गाजीपुर व लखनऊ के एमपी-एमएलए कोर्ट में भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच पेशी कराई जाती है. मुख्तार की मौत की सूचना मिलते ही गुरुवार रात में ही जेल प्रशासन ने सरफराज की बैरक की निगरानी के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी.
जेल अधीक्षक अंकेक्षिता श्रीवास्तव इसकी निगरानी स्वयं कर रही हैं. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सरफराज की बैरक बराबर बदल दी जाती है. ऐसा करके जेल में रहने वाले अन्य कैदियों से संपर्क तोड़ दिया जाता है, ताकि वह कोई खुराफात न कर सके. आपकों बता दें कि मुख्तार के कई शार्प शूटर की हत्या और एनकाउंटर हो चुके है.
ये भी पढ़ें: आजम खान के सोशल मीडिया से 13 घंटे में 12 पोस्ट का दावा! 11 बार मुख्तार अंसारी का जिक्र, जानें सच