गाजीपुर में करोड़ों का मालिक है अंसारी परिवार, नुसरत 5, अफजाल 15 करोड़ की जमीन के मालिक
Ghazipur Lok Sabha सीट पर Afzal Ansari और मुख्तार अंसारी की भतीजी Nushrat ने नामांकन किया है. यहां पढ़ें उनकी संपत्तियों के बारे में सब कुछ-
Ansari Family Networth: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की गाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी ने मुख्तार अंसारी के परिवार से अफजाल अंसारी और नुसरत अंसारी दो लोगों को टिकट दिया है. दरअसर, मुख्तार के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक मामले की सुनवाई चल रही है. उसकी अगली सुनवाई 20 मई को होनी है. माना जा रहा है कि एहतियात के तौर पर नुसरत का नामांकन किया गया है.
नुसरत और अफजाल दोनों ने सोमवार को नामांकन किया. नामांकन के लिए पेश किए गए चुनावी हलफनामे से दोनों की संपत्ति का खुलासा हुआ.
Nushrat Ansari Net worth:
पहले बात करते हैं नुसरत अंसारी के संपत्ति की. नुसरत अंसारी ने साल 2022-23 में कुल 5 लाख 46 हजार 213 रुपये की आय, आयकर के तहत दर्शाई है. नुसरत के पास 1 लाख 60 हजार रुपये कैश है. वहीं बैंक खातों और अन्य निवेश में उनके पास कुल 24 लाख 30 हजार 153 रुपये चल संपत्ति है. इसमें 15 लाक 60 हजार रुपये का 240 ग्राम सोना है. इसके अलावा उनके पास टाटा नेक्सॉन है जिसकी कीमत 6 लाख रुपये बताई गई है.
जमीन के मामले की बात करें तो उनके पास 5 करोड़ नब्बे लाख रुपये की जमीनें हैं. इसके अलावा उन पर 6 लाख 94 हजार 21 रुपये का लोन है.
Afzal Ansari Net worth
अब बात करते हैं अफजाल और उनकी पत्नी फरहत अंसारी के कुल संपत्तियों की.
अफजाल के पास 5 लाख 75 हजार रुपये कैश है. वहीं उनकी पत्नी फरहत के पास 2 लाख हजार रुपये हैं. बैंक और अन्य निवेश मिला कर अफजाल के पास 67 लाख 97 हजार 152 रुपये की संपत्ति है. इन चल संपत्तियों में अफजाल के पास सोने की दो अंगूठियां जिनकी कीमत 3 लाख 50 हजार, तीन बंदूकें भी हैं जिनकी कीमत 12 लाख 25 हजार रुपये है. वहीं उनकी पत्नी फरहत के पास 380 ग्राम सोना है जिसकी कुल कीमत 24 लाख 70 हजार रुपये है. इसके अलावा उनके पास 1.50 किलोग्राम चांदी है है जिसकी कुल कीमत 1 लाख 20 हजार रुपये है. उनकी पत्नी के पास कुल 1 करोड़ 47 लाख 85 हजार 72 रुपये की चल संपत्ति है.
मोबाइल टावर से आता है Afzal की पत्नी Farhat को किराया
अचल संपत्तियों की बात करें तो अफजाल के पास 14 करोड़ 40 लाख की कृषि योग्य, गैर कृषि योग्य जमीनें और भवन हैं. वहीं उनकी पत्नी के पास 3 करोड़ 21 लाख रुपये की अचल संपत्ति है.
अफजाल के आय के स्रोत की बात करें तो वह लोकसभा और यूपी विधानसभा से मिलने वाली पेंशन, दुकानों के किराये और खेती से होने वाली कमाई है. इसके अलावा उनकी पत्नी फरहत बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने, सिलाई कढ़ाई करने से उनकी आय होती है. इसके अलावा उनके पास मोबाइल टावर का किराया भी आता है.