Presidential Election 2022: तीन अलग-अलग दलों में है मुख्तार अंसारी का परिवार, जानिए- राष्ट्रपति चुनाव में किसका देंगे साथ?
राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) को लेकर यूपी में हर दल अब अपना रूख स्पष्ट कर चुका है. ऐसे में मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) का परिवार तीन अलग-अलग दलों में है, तो परिवार किसको वोट करेगा.

UP News: उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) को लेकर हर दल अब अपना रूख स्पष्ट कर चुका है. बीजेपी (BJP) के प्रमुख विपक्षी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) को अपना समर्थन दिया है. वहीं उसके गठबंधन के दल सुभासपा ने एनडीए (NDA) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को समर्थन देने का एलान किया है. जबकि बसपा (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने भी एनडीए उम्मीदवार को समर्थन दिया है. ऐसे में पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के परिवार को लेकर एक रोचक स्थिति बन गई है.
मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी बसपा के टिकट पर विधायक हैं. अफजाल अंसारी वर्तमान में यूपी की गाजीपुर सीट से सांसद हैं. बसपा ने एनडीए के ओर से राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट करने का एलान किया है. जिसके बाद माना जा रहा है कि सांसद अफजाल अंसारी एनडीए के उम्मीदवार को वोट देंगे.
अखिलेश यादव को लगातार झटके दे रहे हैं सहयोगी, विधानसभा चुनाव के बाद इन लोगों ने छोड़ा साथ
परिवार के दो विधायक
वहीं बीते विधानसभा चुनाव में मोहम्मदाबाद विधानसभा सीट से मुन्ना अंसारी ने जीत दर्ज की है. पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी के बेटे मुन्ना अंसारी सपा के टिकट पर विधायक हैं. जबकि सपा ने विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को वोट करने का एलान कर रखा है. जिसके कारण माना जा रहा है कि वे यशवंत सिन्हा को वोट करेंगे.
दूसरे ओर मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ से विधायक अब्बास अंसारी हैं. अब्बास अंसारी मऊ से सुभासपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे. अब सुभासपा ने भी एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन का एलान कर दिया है. जिसके बाद माना जा रहा है कि अब्बास अंसारी एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में वोट करेंगे.
ये भी पढ़ें-
अमित शाह से मुलाकात पर ओम प्रकाश राजभर का बड़ा खुलासा, क्या अब सपा गठबंधन में रहेंगे?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

