UP News: मुख्तार अंसारी का साथी हरविंदर सिंह पंजाब से गिरफ्तार, AGTF की मोहाली में कार्रवाई
Mukhtar Ansari News: पंजाब की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स को बड़ी कामयाबी मिली है. मुख्तार अंसारी के साथी हरविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने मोहाली के खरड़ में कार्रवाई की.
UP Crime News: उत्तर प्रदेश पुलिस का वांटेड हरविंदर सिंह उर्फ़ जुगनू गिरफ़्तार हो गया है. हरविंदर सिंह डॉन मुख़्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) का साथी है. पंजाब की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने मोहाली के खरड़ में कार्रवाई की. पुलिस की पक़ड़ से बचने के लिए हरविंदर सिंह अंडरग्राउंड चल रहा था. एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) के निर्देश पर किया गया है. हाल ही में गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट में मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा सुनाई है. सजा के साथ मुख्तार अंसारी पर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
दो मामलों में सुनवाई की मिली अगली तारीख
मुख्तार अंसारी के खिलाफ बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय और नंदकिशोर गुप्ता रुंगटा हत्याकांड मामले में गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज किया गया था. 2005 में मऊ दंगे के पीछे भी मुख्तार अंसारी का हाथ माना जाता है. मुख्तार अंसारी पर दर्ज मामलों की संख्या 61 है. गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने आज मुख्तार अंसारी के दो मामलों में सुनवाई की अगली तारीख 17 और 20 मई तय की है.
मुख्तार अंसारी के खिलाफ जानें क्या हैं मामले
डॉन के खिलाफ हत्या की कोशिश और गैंगस्टर का मामला है. 2009 में मोहम्मदाबाद थाने में धारा 307 का और 2009 में ही करंडा थाने में गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज किया गया था. माना जा रहा था एमपी एमएलए कोर्ट दोनों मामलों में आज ही फैसला सुना सकती है. 27 अप्रैल को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने 6 मई यानी आज की तारीख तय कर दी थी. अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद माफिया मुख्तार अंसारी को भी जान का डर सताने लगा था. गैंगस्टर से राजनेता बने पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से सुरक्षा की मांग की हुई है.