Mukhtar Ansari Funeral: माफिया मुख्तार अंसारी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गाजीपुर जिले के उनके पैतृक निवास युसूफपुर मोहम्मदाबाद के कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया है. मुख़्तार के जनाज़े ने बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. इस दौरान कई लोगों ने नारेबाजी की जिसे लेकर डीएम ने सख्त रुख अपनाया है. डीएम ने कहा कि ऐसे लोगों की वीडियोग्राफी हुई है. उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.
गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी ने कहा, जिन भी लोगों ने नारेबाजी की है, उन सबकी वीडियोग्राफी कराई गई है और सबके विरुद्ध कार्रवाई भी करवाई जाएगी. क्योंकि, हम बार-बार अनाउंस भी कर रहे थे कि आदर्श आचार संहिता है तो उसके अनुरूप सबको आचरण रखना चाहिए. जिसने भी उल्लंघन किया है उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई होगी और मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.
डीएम ने दी कार्रवाई की चेतावनी
मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल होने आए लोगों ने इस दौरान नारेबाजी की थी. कई लोग मुख्तार अंसारी जिंदाबाद जैसे नारे लगाते भी दिखाई दिए. जिसे लेकर डीएम आर्यका अखौरी ने कहा, नारेबाजी की घटना की वीडियोग्राफी का अवलोकन करके जिस-जिस ने जो नारा लगाया है उसकी जांच की जाएगी और उसके हिसाब से कार्रवाई होगी.
मुख्तार अंसारी को दफनाए जाने के बाद सांसद अफजाल अंसारी और गाजीपुर डीएम के बीच जोरदार बहस भी हुई है. सूत्रों की मानें तो जिला प्रशासन चाहता था कि मुख्तार के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए. जबकि परिवार इसपर सहमत नहीं था. ऐसे में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस मुद्दे का मतभेद खुलाकर सामने आ गया. वहां गाजीपुर डीएम और अफजाल अंसारी के बीच जोरदार बहस हुई.
इससे पहले मुख्तार के पैतृक आवास से सुबह करीब दस बजे जनाजा निकाला गया जिसमें उनके सांसद भाई अफजाल अंसारी, पुत्र उमर अंसारी और भतीजे विधायक सुहेब अंसारी समेत परिवार के सदस्य तथा समर्थक शामिल रहे. मुख़्तार के जनाजे में गांव के तमाम लोगों समेत आसपास के कई जिलों से भी लोग आए थे.
UP Politics: क्या BJP उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगे जयंत चौधरी? जानें क्या कहा