Ghazipur News: यूपी की गाजीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य सुरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से उस पर 25 हज़ार का इनाम घोषित किया गया था. उसके खिलाफ कोर्ट ने 82 सीआरपीसी की नोटिस भी जारी कर रखा था, तभी से पुलिस को उसकी तलाश थी. 


गाजीपुर की मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने मुख्तार अंसारी के आईएस 191 गैंग के सदस्य सुरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया है. सुरेंद्र शर्मा को गाजीपुर और बाराबंकी दोनों जनपद की पुलिस काफ़ी समय से तलाश कर रही थी. सुरेंद्र शर्मा को मुहम्मदाबाद कोतवाली रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से गिरफ्तार किया गया है. उसकी गिरफ़्तारी को पुलिस के लिए बड़ी कामायाबी के तौर पर माना जा रहा है. 


मुख़्तार अंसारी का गुर्गा गिरफ्तार
खबर के मुताबिक मुहम्मदाबाद पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी कि 25 हजार का इनामी बदमाश सुरेंद्र शर्मा रेलवे स्टेशन के पास मौजूद है. ये खबर मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गई और आरोपी की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सुरेंद्र युसुफपुर मुहम्मदाबाद के वार्ड नंबर 17 का रहने वाला है. गाजीपुर की मुहम्मदाबाद कोतवाली में सुरेंद्र के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज है. 


इसके अलावा सुरेंद्र शर्मा मुख्तार अंसारी से जुड़े बहुचर्चित एंबुलेंस प्रकरण में भी वांछित था. उसके ऊपर बाराबंकी जिले में गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी मामला दर्ज हैं. बाराबंकी जनपद में उसके ऊपर धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का एक अन्य मुकदमा भी दर्ज है.


एसपी ओमवीर सिंह ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी मुख्तार अंसारी का आईएस 191 गैंग से संबंधित रहा है. उसके खिलाफ कोर्ट से 82 सीआरपीसी की उद्घोषणा निकली हुई थी. ये गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार भाग रहा था. जिसके बाद आज इसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. उस पर पुलिस की ओर से 25 हजार का इनाम घोषित है. 


(इनपुट- आशुतोष त्रिपाठी)


BJP में मचे घमासान पर अखिलेश यादव का तंज, कहा- 'भाजपा के पास PDA का जवाब नहीं'