Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के खिलाफ हत्या की कोशिश और गैंगस्टर मामले (Gangster) में सुनवाई के लिए गाजीपुर कोर्ट ने एक बार फिर अगली तारीख मुकर्रर कर दी है. कोर्ट ने मुख्तार अंसारी के दो मामलों में सुनवाई के लिए अगली तारीख 17 मई और 20 मई नीयत की गई है. बताते चलें कि 2009 में मोहम्मदाबाद थाने में धारा 307 के मामले और 2009 में ही करंडा थाना का गैंगस्टर एक्ट के मामले में यह तिथि निर्धारित की गई है. 


मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता लियाकत अली ने बताया कि साल 2009 में मीर हसन की तरफ से सोनू यादव पर जानलेवा हमले का एक मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें विवेचना के दौरान 120 बी के तहत मुख्तार अंसारी को इसमें आरोपी बनाया गया था जबकि इस मामले में मुख्य आरोपी सोनू यादव बरी हो चुका है. वहीं दूसरा मामला 2009 में ही करंडा थाना क्षेत्र में कपिल देव सिंह हत्याकांड और मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र का 307 का मुकदमा को गैंग चार्ट बनाकर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें करंडा थाने में दर्ज मुकदमा कपिल देव सिंह हत्याकांड में मुख्तार अंसारी और एक अन्य आरोपी चंदन यादव पहले ही बरी किए जा चुके हैं. 


सुनवाई के लिए अगली तारीख तय


बताते चले कि दोनों मामले के समय मुख्तार अंसारी जेल में बंद थे. इसी मामले में बीते 27 अप्रैल को शासकीय अधिवक्ता के द्वारा लिखित बयान दर्ज कराया गया था जिसके बाद सुनवाई के लिए अगली तिथि 6 मई को निर्धारित की गई थी और अगली तिथि 307 के मामले में 17 मई और गैंगस्टर एक्ट के मामले में 20 मई निर्धारित किया गया है. वहीं जब इस मामले में जानना चाहा कि क्या इस डेट पर निर्णय आएगी या फिर सुनवाई होगी इस अधिवक्ता लियाकत अली ने बताया कि माननीय कोर्ट का मामला है इसमें कुछ भी नहीं कहा जा सकता. हालांकि पहले माना जा रहा था कि आज ही कोर्ट इन दोनों मामलों पर फैसला सुना सकती है. 


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chinav 2023: भूपेंद्र चौधरी ने साधा अखिलेश यादव पर निशाना, 'चाचा-ताऊ' का जिक्र कर कही ये बात