Mukhtar Ansari Case: पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के खिलाफ गैंगस्टर (Gangster Case) मामले में आज कोर्ट में गवाही होनी है. अंसारी के खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट नम्बर 4 में विशेष सत्र न्यायाधीश कमलकांत श्रीवास्तव की कोर्ट में आरोप तय होने के बाद ट्रायल चलेगा. आज इस मुकदमे में मुख्य गवाह के तौर पर तत्कालीन इंस्पेक्टर नगर कोतवाली सुरेश पांडेय आज अदालत में पेश होंगे. आज उनकी कोर्ट में गवाही होनी है. सुनवाई के दौरान बांदा जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्तार अंसारी भी हाजिर हो सकता है.
मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि आज कोर्ट में आरोपी डॉ अल्का राय की ओर से बहस शुरू होगी. कोर्ट ने इस मामले में आज 12 जुलाई की तारीख तय की थी और मामले में वादी इंस्पेक्टर सुरेश पांडेय को गवाही के लिए कोर्ट ने तलब किया था. इससे पहले 30 जून को ट्रायल के पहले दिन कोर्ट में मुकदमा गवाही के लिए तय थी, लेकिन सुनवाई के दिन एफआईआर दर्ज करने वाले मुख्य गवाह और वादी इंस्पेक्टर सुरेश पांडेय हाजिर नहीं हुए, जिसके बाद उन्हें नोटिस भेजकर तलब किया गया था.
जानें क्या मुख्तार के खिलाफ गैंगस्टर का मामला
मुख्तार अंसारी इन दिनों यूपी की बांदा जेल में बंद हैं. आरोप हैं कि पंजाब की रोपड़ जेल में बंद होने के दौरान उसे अन्य जिलों में पेशी पर जाने के लिए फर्जी नाम पते पर एंबुलेंस मुहैया कराई गई. इस मामले में पुलिस ने मुख्तार अंसारी के समेत, डॉ. अल्का राय, डॉ. शेषनाथ राय, राजनाथ यादव, आनंद यादव, सुहैब मुजाहिद, सलीम, मोहम्मद जाफरी उर्फ शाहिद, सुरेंद्र शर्मा, मोहम्मद शाहिद, फिरोज कुरैशी, अफरोज खान उर्फ चुन्नू और जफर उर्फ चंदा के खिलाफ नगर कोतवाली में 2 अप्रैल 2021 को मुकदमा दर्ज कराया गया था.
25 अप्रैल को मुख्तार समेत 13 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत आरोपी बनाया गया है. इस मामले में मुख्तार को छोड़ बाकी आरोपी जमानत पर बाहर हैं.
ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed: आखिर कहां छुपे हैं शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम? साढ़े तीन महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली