UP News: इलाहाबाद हाईकोर्ट से मुख्तार अंसारी को बड़ी राहत, ट्रायल कोर्ट को गैंगस्टर एक्ट के दो मामलों में पुनर्विचार करने के निर्देश
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बांदा जेल में बंद मऊ से विधायक मुख्तार अंसारी को बड़ी राहत दी है. हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट को गैंगस्टर के दो मामलों में कस्टडी वारंट पर पुनर्विचार करने का निर्देश दिया है.
![UP News: इलाहाबाद हाईकोर्ट से मुख्तार अंसारी को बड़ी राहत, ट्रायल कोर्ट को गैंगस्टर एक्ट के दो मामलों में पुनर्विचार करने के निर्देश Mukhtar Ansari gets relief from Allahabad High Court in Gangster Act case ann UP News: इलाहाबाद हाईकोर्ट से मुख्तार अंसारी को बड़ी राहत, ट्रायल कोर्ट को गैंगस्टर एक्ट के दो मामलों में पुनर्विचार करने के निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/30/1b707f2176a11bb2757b36c62a93f91d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट को गैंगस्टर के दो मामलों में कस्टडी वारंट पर पुनर्विचार करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में मुख्तार अंसारी द्वारा याचिका दायर की गई थी. जिस पर हुई सुनवाई में अंसारी को कोर्ट से राहत मिली है.
हाईकोर्ट ने 6 सप्ताह में ट्रायल कोर्ट को वारंट पर पुनर्विचार करने के निर्देश दिए
बता दें कि हाईकोर्ट ने 6 सप्ताह में ट्रायल कोर्ट को जारी वारंट पर पुनर्विचार करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि थाना मोहम्दाबाद गाजीपुर और थाना दक्षिण टोला मउ में दर्ज गैंगस्टर के मामले में वारंट लगातार जारी हो रहा था. वहीं 10 साल सजा काटने के बाद भी वारंट बन रहा था. जिसके बाद 18 अक्टूबर 2021 को मुख्तार अंसारी की ओर से याचिका दाखिल की गई थी. याची ने कहा है कि गिरोहबंद कानून में अधिकतम सजा 10 साल है, वह इससे ज्यादा समय जेल में बंद है. तय सजा जेल में काटने के बाद अब गिरोहबंद कानून में उसकी नजरबंदी अवैध है इसलिए उसे रिहा होने का अधिकार है.
कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई सुनवाई
वहीं हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी के वकील उपेंद्र उपाध्याय ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से की बहस की. इस दौरान जस्टिस सुनीता अग्रवाल और साधना रानी ठाकुर की डिवीजन बेंच सुनवाई हुई थी.
ये भी पढ़ें
UP Omicron Cases: लखनऊ में ओमिक्रोन विस्फोट, 132 सैंपलों में 106 पाए गए नए वेरिएंट से संक्रमित
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)