Mukhtar Ansari Health News: बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की तबीयत फिर बिगड़ी है. इसके बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है. बांदा जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार अंसारी को मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया है. हार्ट स्ट्रोक की शिकायत पर मुख्तार अंसारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जल्द ही अस्पताल से मुख्तार अंसारी की रिपोर्ट जारी की जाएगी.
वहीं मुख्तार अंसरी के बेटे उमर अंसारी के मुताबिक दिन में भी एक बार मुख्तार अंसारी बेहोश हुआ था. वहीं मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी का भी यही कहना है कि अभी तक परिवार के पास कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है. मुख्तार के वकील मेडिकल कॉलेज पहुंच गए हैं और अभी तक प्रशासन ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. आज दोपहर 3.30 बजे मुख्तार अंसारी की अपने बेटे उमर अंसारी से बात हुई है उमर के मुताबिक मुख्तार ने अपनी खराब तबीयत की जानकारी दी थी.
इससे पहले जेल में बंद बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की 26 मार्च को तबीयत बिगड़ी थी, इस दौरान भी उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. इस दौरान मुख्तार के सांसद भाई अफजाल अंसारी ने बताया था कि उसके भाई ने दावा किया है कि जेल में उन्हें दो बार खाने में जहर दिया गया है.
मऊ से कई बार विधायक रह चुका है मुख्तार अंसारी
इससे पहले 21 मार्च को बाराबंकी की अदालत में डिजिटल माध्यम से हुई सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी के वकील ने अदालत में कहा थि कि मुख्तार को जेल में "धीमा जहर" दिया गया है जिससे उसकी हालत बिगड़ती जा रही है. इस दौरान मुख्तार के वकील ने कोर्ट में कहा था कि जेल में बंद मुख्तार की जान को खतरा है. बता दें कि मऊ से कई बार विधायक रह चुके मुख्तार अंसारी को विभिन्न मामलों में सजा सुनाई गई है और वह इस समय बांदा की जेल में निरुद्ध है. मुख्तार अंसारी पर उत्तर प्रदेश, पंजाब, नयी दिल्ली और कई अन्य राज्यों में लगभग 60 मामले लंबित हैं.