Mukhtar Ansari Health News: मुख्तार के वकील ने कहा- छावनी में तब्दील हुआ अस्पताल, नहीं हुई मुलाकात
Mukhtar Ansari Health News: माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है. इससे पहले 26 मार्च को ही बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार को भर्ती कराया गया था.
Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी का केस देखने वाले वकील नसीम हैदर ने पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि मेडिकल कॉलेज को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. उन्हे भी मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है. उनसे कहा गया है कि जब जरूरत होगी फोन करके बुला लिया जाएगा.
प्रयागराज में मुख्तार और उनके परिवार का इलाहाबाद हाईकोर्ट में केस देखने वाले वकील अजय श्रीवास्तव प्रयागराज से बांदा के लिए रवाना हो गए हैं. उनका कहना है कि जेल या प्रशासन की तरफ से अभी तक मुख्तार अंसारी के परिवार को कोई सूचना नहीं दी गई है. हालांकि मुख्तार के बेटे उमर अंसारी भी बांदा के लिए रवाना हो गए हैं. उनके मुताबिक परिवार वालों ने उन्हें जानकारी दी है कि गाजीपुर में भी घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
जेल में बंद पूर्व सांसद व बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की तबीयत दिल का दौरा पड़ने से बिगड़ गई है. सूचना मिलने पर बांदा के डीएम व एसपी जेल पहुंचे. उनके निर्देश पर मुख्तार को आनन फानन में बांदा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया.
जेल के एक अधिकारी के मुताबिक, मुख्तार अंसारी को कड़ी सुरक्षा के बीच मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया.
सूत्रों की मानें तो पेट में गैस व यूरिन इन्फेक्शन की शिकायत के कारण दो दिन पहले भी पूर्व सांसद को मेडिकल कॉलेज अस्पताल जे जाया गया था.