Watch: मऊ कोर्ट के बाहर लंबे असरे बाद दिखा माफिया मुख्तार अंसारी का पुराना अंदाज, देखें वीडियो
मऊ (Mau) जिले की एमपी-एमएलए कोर्ट (MP MLA Court) में माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) का पेश के बाद का वीडियो खूब देखा जा रहा है. वे काफी अरसे बाद कैमरे के सामने नजर आए.

UP News: मऊ (Mau) जिले की एमपी-एमएलए कोर्ट (MP MLA Court) में माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) गुरुवार को पेश हुए. मुख्तार अंसारी की पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में मऊ पुलिस (Mau police) ने कड़े सुरक्षा के इंतजाम कर रखे थे. यह पेशी प्रशासनिक रूप से काफी गोपनीय रखी गई थी. इस दौरान सुबह से ही कोर्ट में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई थी.
वहीं बीते लंबे वक्त के बाद मुख्तार अंसारी कैमरे के सामने देखे गए. वे अपने पुराने अंदाज और बेबाकी से बोलते नजर आए. दरअसल, एमपी एमएलए कोर्ट में थाना दक्षिण टोला के अंतर्गत गैंगस्टर एक्ट के मामले में मुख्तार अंसारी को व्यक्तिगत रूप से तलब किया गया था. इस मामले में उनके साथ अन्य तीन सहअभियुक्तों अनवर शहजाद, मोहम्मद सलीम और शाह आलम को भी कोर्ट में पेश किया गया था.
इस अंदाज में दिया जवाब
कोर्ट परिसर में अपने पुराने अंदाज में पेशी के बाद मुख्तार अंसारी नजर आए. इस दौरान एबीपी न्यूज के संवाददाता ने उनसे पूछा कि क्या आप कुछ कहेंगे? इसपर मुख्तार अंसारी ने कहा कि कुछ बोल नहीं सकते हैं, बोलने पर पाबंदी है. ये जवाब देते हुए माफिया के चेहरे पर मुस्कान देखी गई. उनके चेहरे के इस हाव भाव ने भी इन कम शब्दों में ही बहुत कुछ बयां कर दिया.
मुख्तार अंसारी की पेशी के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हीं लोगों को कोर्ट के अंदर जाने की अनुमति थी, जिन्हें अपनी मुकदमा संख्या और तारीख पता था. पुलिस हर किसी को बाकायदा चेक करने के बाद ही कोर्ट के अंदर जाने दे रही थी. अचानक हुए इस परिवर्तन से वादी और अधिवक्ता तक आश्चर्यचकित हो गए थे. उन्हें लगा कि कोई बड़ी बात हो गई है, जिसकी वजह से सुरक्षा बढ़ाई गई है.
ये भी पढ़ें-
ढाई करोड़ कैश, जूलरी समेत ये चीजें बरामद, मौत के एक साल बाद CBI ने खोला महंत नरेंद्र गिरि का कमरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

