Mukhtar Ansari News Live: मुख्तार अंसारी से मिलने बांदा पहुंचे अफजाल अंसारी, योगी सरकार को कहा थैंक्स, किया बड़ा दावा

Mukhtar Ansari Health Live Updates: बाहुबली मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में तबीयत बिगड़ गई है. बीते दिनों मुख्तार ने खुद को जहर देने का आरोप भी लगाया था.

एबीपी लाइव Last Updated: 26 Mar 2024 05:14 PM
उमर अंसारी ने कहा- सरकार पर भरोसा नहीं

गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के स्वास्थ्य पर उमर अंसारी ने कहा कि मै अपने पिता से मिलने आया था लेकिन मुझे अपने पिता से भी मिलने नहीं दिया गया कल मै फिर आऊंगा और यही चाहूंगा की कल मेरी उनसे मुलाकात हो जाए.

मुझे तो सरकार द्वारा ही बुलाया गया था लेकिन फिर भी मुझे मिलने नहीं दिया गया. जेल में ही उनको जहर देने का काम किया गया है.

पूरी दुनिया देख रही है , मेरी यही कामना है की जल्द उनकी तबियत सही हो जाए. हमको सरकार पर भरोसा नहीं है हमें ऊपर वाले पर भरोसा है.

अफजाल ने कहा- जा सकती थी जान

बांदा (यूपी): अफजल अंसारी (गैंगस्टर मुख्तार अंसारी का भाई) गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की स्वास्थ्य स्थिति पर - मेडिकल बुलेटिन आपको मिला है उसके आधार पर अभी इतना ही कहना है की अभी वह ICU में भर्ती है वह होश में हैं उनका कहना है की उनके खाने में जहरीला पदार्थ मिलाया गया है यह दूसरी बार है इससे पहले भी उनको जहर दिया गया था , हम सरकार के शुक्रगुजार है की उनको कम से कम इस बार इलाज तो मिला नहीं तो उनकी जान भी जा सकती थी. मुख्तार अंसारी अभी सही से बोल भी नहीं पा रहे है. मीडिया चला रहा है की रमजान में रोज़े की वजह से ऐसा हुआ है ऐसा नहीं है. 

सीएम को किया फोन लेकिन नहीं हुआ सपंर्क- अफजाल

अंसारी ने कहा कि उन्होंने बांदा रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री कार्यालय में सूचना के लिए फोन किया था लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर में होने की वजह से उनसे संपर्क नहीं हो पाया. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय में फोन करने का मकसद यह गुजारिश करना था कि बांदा मेडिकल कॉलेज में अगर उपचार की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो तो मुख्तार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल या किसी अन्य बड़े चिकित्सालय में भर्ती कराया जाए और अगर सरकार इलाज का खर्च नहीं उठा सकती है तो परिजन यह खर्च वहन कर लेंगे.

अफजाल ने किया बड़ा दावा

अंसारी के भाई और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी ने मंगलवार को बताया कि आज तड़के उन्हें मोहम्मदाबाद थाने से एक संदेश प्राप्त हुआ जिसमें उन्हें बताया गया कि मुख्तार की तबीयत खराब है, उसे बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है तथा परिजन आकर मदद करें.

अफजाल अंसारी पहुंचे बांदा

मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अफजाल अंसारी बांदा पहुंच गए. यहां वह मुख्तार से मुलाकात कर सकते हैं.

वकीलों को आशंका- हो सकती है अनहोनी

मुख्तार परिवार के वकीलों ने बांदा जेल और मेडिकल कॉलेज में साजिश रचकर मुख्तार के साथ कोई अनहोनी किए जाने की आशंका भी जताई. यह आरोप भी लगाया कि रिश्तेदारों को मुख्तार अंसारी से अस्पताल में मिलने नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि उन्हें मुख्तार अंसारी की सेहत के बारे में सही जानकारी भी नहीं दी जा रही है

बांदा जेल में नहीं थी व्यवस्थाएं ठीक- वकील

वकीलों का दावा, बांदा जेल में पिछले कुछ दिनों से व्यवस्थाएं ठीक नहीं चल रही थीं मुख्तार अंसारी ने खुद खाने में जहर दिए जाने की आशंका जताई थीं बांदा जेल के कई अधिकारियों को पिछले दिनों सस्पेंड भी किया गया था. वकीलों का आरोप है कि अचानक गंभीर रूप से तबीयत खराब होना यह साफ करता है कि नियमित तौर पर जांच नहीं की गई और लापरवाही बरती गई.

मुख्तार के वकील बोले- जाएंगे हाईकोर्ट

 मुख्तार अंसारी के वकीलों ने की बांदा मेडिकल कॉलेज से नई दिल्ली के एम्स में शिफ्ट किए जाने की मांग की है.  उन्होंने एम्स में विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में इलाज कराए जाने की  मांग की है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में मुख्तार परिवार के केस की पैरवी करने वाले वकीलों ने  मांग की है वकीलों ने जरूरत पड़ने पर हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल करने और कोर्ट से अर्जेंसी के आधार पर सुनवाई किए जाने की मांग किए जाने की भी बात कही है.

पुलिस प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज को छावनी में तब्दील किया

कड़ी सुरक्षा के बीच अंसारी को अस्पताल लाया गया. अधिकारियों ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया लेकिन एक पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि वह अभी अस्पताल में हैं. पुलिस प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज को छावनी में तब्दील कर दिया है.

मुख्तार अंसारी ने कहा था कि उनकी जान को खतरा

कुछ दिन पहले मुख्तार अंसारी ने कहा था कि उनकी जान को खतरा है. उन्होंने आशंका जताई थी कि जेल में उन्हें धीमा जहर दिया जा रहा है. इस मामले में लापरवाही बरतने पर बांदा जेल के जेलर और दो डिप्टी जेलर को निलंबित कर दिया गया. साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शुरू की गयी.

परिजनों को मुख्तार से मिलने से रोका

मुख्तार से मिलने बांदा पहुंचे परिजनों का दावा है कि उन्हें मुख्तार अंसारी से मिलने नही दिया गया.  परिजन ने कहा कि जेल प्रशासन से लिखित आदेश लाये. परिजनों की मांग है कि बाहर बड़े अस्पताल  में मुख्तार का  इलाज प्रशासन कराए. फिलहाल मेडिकल कॉलेज के icu में मुख्तार का इलाज चल रहा है. (अभय निगम का इनपुट)

मुख्तार की हेल्थ बुलेटिन आई

मुख्तार अंसारी की सेहत को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने प्रेस रिलीज जारी किया. प्रेस रिलीज के मुताबिक मुख्तार की हालत अभी स्थिर है. मुख्तार के पेट मे  जो समस्या थी उसका इलाज किया गया है जिससे उसके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि मुख्तार अंसारी उम्र-62वर्ष/मु. पता-जिला जेल, बांदा 26-03-2024 को सुबह 03:55 बजे दर्द की शिकायत के साथ आरडीएमसी बांदा में भर्ती कराया गया. पेट में दिक्कत थी. मरीज भर्ती है और  उपचार शुरू हो गया है. मरीज की हालत फिलहाल स्थिर है.

हम चाहेंगे अच्छी जगह हो इलाज- मंसूर

मुख्तार के परिजनों में से एक मंसूर ने कहा कि मुख्तार अंसारी की तबियत खराब है.  उनके बेटे उमर अंसारी दिल्ली थे वह निकल गये है. अभी मेडिकल रिपोर्ट नहीं आयी है. हम तो चाहेंगे की अच्छे जगह भेजकर इलाज किया जाए.


 

मुख़्तार अंसारी की हालत काफ़ी गंभीर

मुख़्तार अंसारी की हालत काफ़ी गंभीर है.  ABP न्यूज़ के पास वो वायरलेस मैसेज जो बाँदा जेल से आज सुबह मुख़्तार के परिवार को भेजा गया है. इसमें लिखा है कि जीवन रक्षार्थ उसे तत्काल बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जा रहा है. मुख़्तार अंसारी के बड़े भाई अफ़जाल, पत्नी अफशां और बेटे उमर को वायरलेस से मेसेज देकर तुरंत बुलाया गया. महमूदाबाद थाने पर भेजा गया वायरलेस मैसेज परिवार रास्ते में है. 


परिवार का आरोप है कि खाने में धीमा ज़हर दिया गया है. परिवार का आरोप - उसरीचट्टी मामले में गवाही से रोकने के लिए ये सब किया गया है. उसरीचट्टी में ब्रजेश सिंह के ख़िलाफ़ गवाही देनी है मुख़्तार को उसरीचट्टी साल 2001 का बड़ा कांड है जिसमें मुख़्तार और ब्रजेश के बीच जमकर गोलीबारी हुई थी. इसमें मुख़्तार को गोली लगी थी. इस मामले में मुख़्तार की गवाही होनी है

जज को मुख्तार ने भेजी थी अर्जी

एंबुलेंस मामले में मुख्तार अंसारी को पिछले गुरुवार को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह कोर्ट नहीं पहुंचे और अपने वकील के जरिए जज को अर्जी भेजकर कहा कि बांदा जेल में उनकी जान को खतरा है. मुख्तार अंसारी ने पत्र में लिखा था कि 19 मार्च को उन्हें जो खाना दिया गया था उसमें कोई जहरीला पदार्थ मिलाया गया था. इसे खाने के बाद वह बीमार पड़ गये.


 

अस्पताल के बाहर का वीडियो भी सामने आया

बाहुबली मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनके बेटे अब्बास और उमर अंसारी ने एक फेसबुक पोस्ट में दावा किया है. अस्पताल के बाहर का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी तैनात दिख रहे हैं.

Mukhtar Ansari Health Update: अभी कैसी है मुख्तार अंसारी की तबीयत?

सूत्रों के मुताबिक मुख्तार अंसारी की हालत खतरे से बाहर है. मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में मुख्तार अंसारी का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों की टीम मुख्तार अंसारी के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है. अगर हालात ज्यादा बिगड़ती है तो मेडिकल कॉलेज से रेफर भी किया जा सकता है. कुछ देर में मुख्तार अंसारी के परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंच सकते हैं. देर रात हालात बिगड़ने पर मुख्तार अंसारी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

मुख्तार की होगी सर्जरी?

सूत्रों के मुताबिक़ मुख्तार अंसारी 3 दिन से यूरिनल इंफेक्शन से परेशान था. रात 1 बजे मुख्तार अंसारी को बाँदा मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया. शुरुआती जांच के बाद सर्जरी के लिए कहा गया किया, जिसके बाद सर्जरी के लिए मुख़्तार अंसारी को icu में शिफ्टt किया गया है. सर्जरी के लिए icu में शिफ्ट किया गया है. (संजय त्रिपाठी के इनपुट के साथ)

मेरे पिता की हालत गंभीर- उमर

मुख्तार के बेटे उमर अंसारी ने लिखा- आवश्यक सूचना । 26/03/2024  मेरे अब्बा जनाब मुख़्तार अंसारी साहब को बाँदा मेडिकल कॉलेज के I.C.U में अभी 1 घंटा पहले भर्ती कराया गया है । उनकी हालत बहुत गम्भीर है । आप सब उनके लिये दुआ और प्रार्थना करे .-उमर अंसारी पुत्र मुख़्तार अंसारी

अस्पताल में भर्ती मुख्तार

उत्तर प्रदेश स्थित बांदा जेल में कैद मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ गई है. दावा है कि उन्हें जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बैकग्राउंड

Mukhtar Ansari Health Live: उत्तर प्रदेश स्थित बांदा जेल में कैद मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ गई है. बीते दिनों मुख्तार ने शिकायत भी की थी कि उन्हें इस बात का शक है कि बांदा जेल में उनको जहर दिया जा रहा है. मुख्तार ने जेल प्रशासन पर खुद को स्लो प्वाइजन देकर जान से मारने की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया था.


उधर, उनके बेचे उमर अंसारी ने सोशल मीडिया साइट फेसुबक पर पोस्ट कर मुख्तार अंसारी के लिए दुआ करने की बात कही है. उमर अंसारी ने लिखा- आवश्यक सूचना . 26/03/2024 
मेरे अब्बा जनाब मुख़्तार अंसारी साहब को बाँदा मेडिकल कॉलेज के I.C.U में अभी 1 घंटा पहले भर्ती कराया गया है . उनकी हालत बहुत गम्भीर है . आप सब उनके लिये दुआ और प्रार्थना करे .-उमर अंसारी पुत्र मुख़्तार अंसारी


सूत्रों के मुताबिक, कड़ी सुरक्षा के बीच अंसारी को अस्पताल लाया गया. अधिकारियों ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया लेकिन एक पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि वह अभी अस्पताल में हैं. पुलिस प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज को छावनी में तब्दील कर दिया है.


कुछ दिन पहले मुख्तार अंसारी ने कहा था कि उनकी जान को खतरा है. उन्होंने आशंका जताई थी कि जेल में उन्हें धीमा जहर दिया जा रहा है. इस मामले में लापरवाही बरतने पर बांदा जेल के जेलर और दो डिप्टी जेलर को निलंबित कर दिया गया. साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शुरू की गयी.


एंबुलेंस मामले में मुख्तार अंसारी को पिछले गुरुवार को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह कोर्ट नहीं पहुंचे और अपने वकील के जरिए जज को अर्जी भेजकर कहा कि बांदा जेल में उनकी जान को खतरा है.


मुख्तार अंसारी ने पत्र में लिखा था कि 19 मार्च को उन्हें जो खाना दिया गया था उसमें कोई जहरीला पदार्थ मिलाया गया था. इसे खाने के बाद वह बीमार पड़ गये.


उन्होंने पत्र में लिखा था कि खाना खाने के बाद उनके हाथ-पैर की नसों में तेज दर्द होने लगा और फिर उनके हाथ-पैर ठंडे होने लगे.


इससे पहले 13 मार्च को बांदा जेल में बंद अंसारी को 36 साल पुराने गाजीपुर फर्जी हथियार लाइसेंस मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी.


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.