गाजियाबाद: यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां जोर शोरों से चल रही हैं. इसी को लेकर गाजियाबाद के एसएसपी अमित पाठक से एबीपी गंगा की टीम ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस फोर्स तैयार है, अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है. अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि, चुनाव शांतिपूर्वक कराया जाएगा.


गाजियाबाद में रुक सकता है मुख्तार अंसारी


मुख्तार अंसारी को लेकर भी पूछे सवाल पर एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि रोपड़ जेल से मुख्तार अंसारी को लाया जा रहा है. जब उनसे पूछा गया कि सफर बहुत लंबा है, ऐसे में क्या मुख्तार अंसारी को गाजियाबाद की पुलिस लाइन ठहराया जा सकता है तो एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि ऐसी अभी कोई सूचना तो प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन अगर मुख्तार अंसारी को रोका गया तो हमारी तरफ से पूरी तैयारी है.


हमारी तैयारी पूरी है


एसएसपी ने बताया कि रोपड़ जेल से लाने में रात भी हो सकती है. उन्होंने कहा कि, गाजियाबाद की पुलिस लाइन बहुत बड़ी है. इसके अलावा एसएसपी अमित पाठक ने कहा कि, एसपी बांदा की उनसे बात हुई है, अभी कोई इनपुट ऐसा नहीं है. मुख्तार अंसारी को लेने पुलिस के बहुत जवान गए हैं, अगर ऐसे में गाजियाबाद पुलिस लाइन में रुकने की सूचना हमें मिलती है तो हमारी तैयारी पूरी है. बता दें कि, मुख़्तार अंसारी 24 जनवरी 2019 से पंजाब की रोपड़ जेल में बंद है. यानी 26 महीने बाद उसकी उत्तर प्रदेश में वापसी हो रही है. यूपी पुलिस के साथ एम्बुलेंस में डॉक्टरों की टीम भी है. एम्बुलेंस में ऑक्सीजन का बंदोबस्त भी किया गया है.


ये भी पढ़ें.


आगरा: अधिकारियों की लापरवाही से गरीबों को नहीं मिल पा रहा था उनका हक, जिम्मेदारों ने अब जाकर ली सुध