Mukhtar Ansari Son Abbas Ansari News: मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से 4 दिन की कस्टडी पैरोल मिली है, जिसके बाद आज सुबह 4.30 बजे अब्बास को गाजीपुर जिला जेल लाया गया है. अब्बास अंसारी इस समय कासगंज जेल में बंद है और उसको अपने पिता मुख्तार अंसारी की प्रार्थना सभा में भाग लेने के लिये सुप्रीम कोर्ट से पैरोल मिली है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार अब्बास अंसारी को आज जिला जेल में ही रखा जायेगा. 10 और 11 जून को उसे मुहम्मदाबाद उसके पैतृक आवास पुलिस कस्टडी में ले जाया जायेगा.


दोनों दिन रात में उसे जिला जेल में ही रखा जाएगा. दिन में वो अपने परिजनों के साथ रह सकेगा. इससे पहले अब्बास अंसारी को 10 अप्रैल को भी अपने पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ने के लिये पैरोल मिली थी. सूत्रों की मानें तो अब्बास अंसारी को जिला जेल के बैरक नंबर 10 में रखा गया है, जहां कभी उसके पिता मुख्तार अंसारी को रखा जाता था. अफजाल अंसारी को भी सजा के दौरान इसी बैरक में रखा गया था.


28 मार्च को हो गई थी मुख्तार अंसारी की मौत 


अब्बास अंसारी मऊ सदर से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से विधायक है और फिलहाल कासगंज की जेल में बंद है. अब्बास अंसारी के पिता मुख्तार अंसारी की मौत 28 मार्च को बांदा के मेडिकल कालेज में हो गयी थी. मुख्तार अंसारी को 30 मार्च को उसके पैतृक कब्रिस्तान मुहम्मदाबाद के कालीबाग में दफन किया गया था.


गाजीपुर पहुंचा अब्बास अंसारी 


मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल होने की अनुमति अब्बास अंसारी को नहीं मिल सकी थी, लेकिन बाद में उसे पैरोल मिली थी और वो अपने पिता की फातिहा में शामिल हुआ था. अब एक बार फिर मुख्तार अंसारी के लिये प्रार्थना सभा आयोजित होनी है, जिसमें शामिल होने के लिये अब्बास अंसारी गाजीपुर पहुंच चुका है.


कल 10 जून और उसके अगले दिन 11 जून को अब्बास को पुलिस कस्टडी में मुहम्मदाबाद ले जाया जायेगा. उसके बाद 12 जून की रात 12 बजे के बाद कभी भी अब्बास अंसारी को कासगंज जेल के लिये रवाना कर दिया जायेगा.


(आशुतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: अयोध्या में बीजेपी की हार पर भड़के जगद्गुरु रामभद्राचार्य, कहा- 'मंथरा जैसे लोगों ने वोट नहीं दिया'