Mukhtar Ansari News: अस्पताल ले जाते समय मुख्तार अंसारी की तस्वीर आई सामने, हुई वायरल
Mukhtar Ansari News: बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी का मौत हो गई. बांदा जेल में गुरुवार को उन्हें हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया.

Mukhtar Ansari News: बाहुबली मुख्तार अंसारी का गुरुवार देर रात निधन हो गया. बांदा जेल में बंद मुख्तार कई मामलों में आरोपी था. गुरुवार देर शाम उसे हार्ट अटैक आया जिसके बाद उसके बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. यहां उसकी पहली तस्वीर सामने आई.
इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि मुख्तार को एंबुलेंस से स्ट्रेचर में ले जाया जा रहा है.
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज सायं लगभग 8:25 बजे सिद्धदोष / विचाराधीन बंदी मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानल्लाह उम्र लगभग 63 वर्ष को जेल कार्मिकों द्वारा रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज, बाँदा के आकस्मिक विभाग में उल्टी की शिकायत एवं बेहोशी की हालत में लाया गया. मरीज को 09 डॉक्टर्स की टीम द्वारा तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी गयी. परंतु भरसक प्रयासों के बावजूद Cardiac arrest के कारण मरीज की मृत्यु हो गई.
मुख्तार अंसारी की कैसे हुई मौत, क्या थी समस्या, निधन के बाद क्या बोले डॉक्टर?
दिल का दौरा पड़ने से मौत
माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी को बृहस्पतिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद जिला जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई.
बांदा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सुनील कौशल ने को फोन पर बताया, ''मेडिकल कॉलेज में दिल का दौरा पड़ने से अंसारी की मौत हो गई.'' समाजवादी पार्टी ने अंसारी के निधन को दुखद बताया है.
बांदा जेल में बंद अंसारी (63) को आज शाम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था.
रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज की ओर से देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है, ''आज रात लगभग 8:25 बजे जेल कर्मी बेहोशी की हालत में दोषी/विचाराधीन कैदी मुख्तार अंसारी को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा के आकस्मिक विभाग में लाए. नौ चिकित्सकों की टीम ने मरीज को तत्काल चिकित्सा प्रदान की. परंतु भरसक प्रयासों के बावजूद दिल का दौरा पड़ने से मरीज की मौत हो गई.” इससे पहले प्रमुख सचिव (सूचना) संजय प्रसाद से इस बात की पुष्टि की थी कि अंसारी को तबीयत खराब होने के कारण दोबारा भर्ती कराया गया हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

