Mukhtar Ansari News: यूपी की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) अपने बेटे और बहू से बात करने को तरस रहा है. वो एक बार दोनों से बात करना चाहता है. इसलिए उसने अब कोर्ट से गुहार लगाई है. एससीजेएम कोर्ट (CJM Court) नंबर 19 में एंबुलेंस प्रकरण में हुई सुनवाई के दौरान मुख्तार ने जज से कहा कि उसका बेटा अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) यूपी की कासगंज जेल में बंद है और बहू निकहत बानो (Nikhat Ansari) चित्रकूट जेल में बंद है. दोनों से उनकी बात नहीं हो पा रही है, इसलिए उनकी फोन के जरिए दोनों से बात करवाई जाए. 


मुख्तार अंसारी ने अपने बेटे और बहू से बात करने के लिए जेल मैनुअल का हवाला दिया है. मुख्तार ने कोर्ट में कहा कि दोनों अलग-अलग जेल में बंद है. उनकी बातचीत नहीं हो पा रही, इसलिए फोन पर ही उनके बेटे और बहू से बात कराई जाए. दरअसल अब्बास अंसारी कई अन्य मामलों में इन दिनों कासगंज जेल में बंद है. इससे पहले उसे चित्रकूट जेल में रखा गया था, जहां उसे पत्नी निकहत के साथ अवैध तरीके से मुलाकात करते हुए पकड़ा गया था. जिसके बाद ये बात सामने आई कि अब्बास अक्सर जेल प्रशासन की मदद से घंटों पत्नी के साथ अलग कमरे में मुलाकात करता था. 


चित्रकूट जेल में बंद है मुख्तार की बहू


चित्रकूट जेल में छापेमारी के दौरान पुलिस को अब्बास की पत्नी निकहत के पास से मोबाइल और विदेशी मुद्रा बरामद हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया था. तभी से निकहत चित्रकूट जेल में बंद है. वहीं अब्बास को कासगंज जेल में शिफ्ट कर दिया गया. 


वहीं दूसरी तरफ एंबुलेंस प्रकरण में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने जालसाजी के इस केस में अगली तारीख 22 जून तय की है. इसी दिन गैंगस्टर मामले में भी एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई होनी है. दोनों ही मामलों में इस दिन आरोप तय किए जाएंगे. आरोप है कि पंजाब की रोपड़ जेल में बंद रहने के दौरान मुख्तार जिस एंबुलेंस का इस्तेमाल करता था वो फर्जी कागजों से पंजीकृत थी. 


ये भी पढ़ें- Baghpat News: बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह बोले, 'शाकाहारी खाना खाएं बच्चे, मांसाहार से पड़ता है असर.. '