बाराबंकी: जेल में बंद बहुजन समाज पार्टी के विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी ने अपने बैरक में टेलीविजन सेट के लिए बाराबंकी की एक अदालत में गुहार लगाई है. अंसारी ने बाराबंकी के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राकेश के समक्ष अपनी पेशी के दौरान यह याचिका दायर की, जब सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक जालसाजी मामले में उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाने के लिए सुनवाई चल रही थी.


जालसाजी का मामला बुलेटप्रूफ एम्बुलेंस के पंजीकरण से जुड़ा है जिसका इस्तेमाल अंसारी ने पंजाब की रोपड़ जेल और राज्य की विभिन्न अदालतों के बीच जाने के लिए किया था. अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन ने कहा कि उनके मुवक्किल ने अदालत को बताया कि सरकार ने जेल के कैदियों को समाचार और मनोरंजन कार्यक्रम देखने की सुविधा के लिए राज्य भर में जेल बैरकों में टेलीविजन के लिए प्रावधान किए हैं.


यूपी सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है- वकील


अंसारी ने अदालत से बांदा जेल को उसकी हड्डी रोग संबंधी समस्याओं के इलाज के लिए जेल में हर दिन फिजियोथेरेपी मुहैया कराने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि उनके बार बार अनुरोध के बावजूद, बांदा जेल प्राधिकरण ने उन्हें इस आवश्यक चिकित्सा सहायता से वंचित रखा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अंसारी को जेल में एक बुनियादी नागरिक सुविधा से वंचित करते हुए सौतेला व्यवहार कर रही है.


इस बीच, अदालत ने एम्बुलेंस के फर्जी पंजीकरण के मामले में अंसारी की न्यायिक हिरासत 5 जुलाई तक बढ़ा दी है. अंसारी को इस साल अप्रैल में पंजाब की रोपड़ जेल से यहां लाए जाने के बाद से बांदा जेल में बंद कर दिया गया था.


यह भी पढ़ें-


Char Dham Yatra 2021 Postponed: उत्तराखंड सरकार ने तत्काल प्रभाव से चारधाम यात्रा पर लगाई रोक