Mukhtar Ansari Wife: पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों पर प्रशासन का शिकंजा कसता ही जा रहा है. गुरुवार को मुख्तार की पत्नी अफशा अंसारी के खिलाफ धारा 82 की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुनादी कराई और उनके घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है. अफशां अंसारी पिछले काफी समय से फरार चल रही है, जिसके बाद उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई है. इसके अलावा मुख्तार के करीबी रहे गौरा राय की 4.60 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति को भी कुर्क किया गया है.

  


मुख्तार अंसारी की पत्नी लगातार फरार चल रही है, पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश कर रही है. ऐसे में उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाने के बाद गाजीपुर पुलिस की ओर से ये कार्रवाई की गई है. गुरुवार को गाजीपुर पुलिस और प्रशासन की टीम सदर कोतवाली इलाके के सैयदवाड़ा में अफशां अंसारी के मकान पर नोटिस चस्पा किया तो वहीं मोहम्मदाबाद स्थित दर्जी टोला में भी धारा 82 की कार्रवाई के तहत मुनादी कराई गई. पुलिस की टीम ने डुगडुगी बजाते हुए यहां स्थित मुख्तार अंसारी के मकान पर नोटिस लगा दिया है. 


धारा 82 के तहत हुई कार्रवाई


आपको बता दें कि अफशां अंसारी और उनसे संबंधित कई लोगों के खिलाफ इस समय 50 से अधिक मुकदमों की जांच चल रही है. इनमें यूपी पुलिस से लेकर, ईडी, इनकम टैक्स समेत कई केंद्रीय एजेंसिया शामिल हैं. इन पर हत्या, जबरन वसूली और जमीन हड़पने जैसे कई मामले दर्ज हैं. अफशां अंसारी पर पुलिस की ओर से 50 हजार का इनाम घोषित है और उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया है. लेकिन अब तक पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है. जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर ये कार्रवाई की गई है. 


कोर्ट के आदेश पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची और मुनादी करते हुए धारा 82 के खिलाफ अफशां के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर गौरव कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तेजबहादुर सिंह समेत भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही. 


ये भी पढ़ें- UP Weather Today: यूपी में आज भी बारिश का येलो अलर्ट, इन इलाकों में झमाझम बारिश की संभावना, जानें- मौसम अपडेट