Ghazipur News: महंत पप्पू गिरी ने जताया मुख्तार अंसारी के शूटर से जान को खतरा, एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार
Ghazaipur News: ये मामला साल 2009 का है जब प्रधान पति रहे महंत पप्पू गिरी से मुख्तार अंसारी के शूटर अंगद राय ने रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी न देने पर उनके साथ मारपीट की गई थी.
![Ghazipur News: महंत पप्पू गिरी ने जताया मुख्तार अंसारी के शूटर से जान को खतरा, एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार Mukhtar Ansari shooter threatened Mahant Pappu Giri to stop him from testifying ann Ghazipur News: महंत पप्पू गिरी ने जताया मुख्तार अंसारी के शूटर से जान को खतरा, एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/03/fc6db126ca5cf5110513e59f3f9b51ad1677843105958275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mukhtar Ansari Shooter: गाजीपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले महंत पप्पू गिरी (Mahant Papu Giri) ने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के शूटरों में शामिल अंगद राय (Angad Rai) से सुरक्षा की गुहार लगाई है. इस मामले में वो एसपी ओमवीर सिंह के दफ्तर पहुंचे और अपनी सुरक्षा की मांग की. उन्होंने कहा कि 14 मार्च 2023 को उन्होंने शूटर अंगद राय के खिलाफ गवाही देनी है. गवाही न देने के लिए उन्हें धमकी दी जा रही है. प्रयागराज (Prayagraj) में गवाह उमेश पाल की हत्या (Umesh Pal Murder) के बाद उनका डर और भी ज्यादा बढ़ गया है.
पुलिस अधीक्षक ने मामले का गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए कहा है कि महंत प्रमोद उर्फ पप्पू गिरी उनके पास आए थे, 14 मार्च को उनकी गवाही होनी है और उनकी सुरक्षा के लिए कोतवाल और क्षेत्राधिकारी सदर को निर्देशित कर दिया गया है. साथ ही उनसे कहा गया है कि उनकी गवाही कराई जाएगी. फिलहाल मुख्तार अंसारी के करीबियों पर पुलिस गंभीरता से निगाह बनाए हुए है और कार्रवाई भी कर रही है. जिस व्यक्ति की शिकायत आई है वह अंगद राय अपराधी किस्म का है. उसके घर पर पुलिस गई थी, फिलहाल वो वहां नहीं मिला है. उसकी तलाश में पुलिस की टीम लगाई गई है. महंत की सुरक्षा व्यवस्था की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार
दरअसल गाजीपुर में इन दिनों मुख्तार अंसारी के शूटर माफिया अंगद राय के खिलाफ महंत पप्पू गिरी द्वारा गवाही देने का सम्मन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल सम्मन में उन्हें शूटर अंगद राय के खिलाफ एडीजे कोर्ट के समक्ष गवाही देनी है. महंत पप्पू गिरी का कहना है कि वो कोर्ट में नियमित समय पर गवाही जरूर देंगे लेकिन उन्हें अंगद राय से जान का खतरा है. इस संबंध में उन्होंने पीएम मोदी, सीएम योगी, पीएमओ, यूपी पुलिस आदि को टैग किया है.
जानें क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक मामला सदर कोतवाली के डिलिया गांव का है. जहां महंत पप्पू गिरी 2009 में प्रधानपति रहे है. उस दौरान मुख्तार अंसारी के शूटरों में शुमार अंगद राय के द्वारा प्रधानपति महंत पप्पू गिरी से रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी न देने पर उनके साथ मारपीट की गई थी. जिसमें पप्पू गिरी ने सदर कोतवाली में मामला दर्ज कराया था. इस केस में उनकी गवाही होनी है.
महंत पप्पू गिरी का कहना है कि उमेश पाल के साथ सरकारी गनर थे उसके बावजूद भी उनकी हत्या कर दी गई लेकिन हमको गवाही करनी है तो उनके खिलाफ जरूर गवाही करेंगे. इससे पहले अंगद राय समेत अन्य के द्वारा जान से मारने की धमकी कई बार दी जा चुकी है. हम धमकी से डरने वाले नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा में एयर एंबुलेंस के साथ तैनात किए जाएंगे डॉक्टर, प्रशासन ने कसी कमर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)