Abbas Ansari News: गाजीपुर में माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी की आज पैरोल खत्म हो गई है, जिसके बाद उसे देर रात को ठीक 12 बजे गाजीपुर से कासगंज की जेल के लिए रवाना कर दिया गया. अब्बास अंसारी को पिता की प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए तीन दिन की पैरोल मिली थी. 


अब्बास अंसारी तीन दिन तक 10, 11 और 12 जून को परिवार के रहा. प्रार्थना सभा में शामिल हुआ, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार उसे रात में जिला जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. अब्बास अंसारी मऊ से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से विधायक है और यूपी की कासगंज जेल में बंद है. कोर्ट के आदेशानुसार उसे आज 13 जून तक कासगंज जिला जेल में शिफ्ट करना था.


इन मामलों में जेल में बंद है अब्बास
अब्बास अंसारी माफिया मुख्तार अंसारी का बड़ा बेटा है. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में उसने ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में सुभासपा का समाजवादी पार्टी से गठबंधन था. चुनाव प्रचार के दौरान अब्बास का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो एक चुनावी जनसभा में ये कहते दिखाई दे रहा था कि मैंने अखिलेश भैया से बोल दिया है चुनाव के बाद किसी भी अधिकारी का ट्रांसफर नहीं होगा पहले सबका हिसाब होगा. 


अब्बास अंसारी के खिलाफ इस मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ था. अब्बास ने मऊ सदर सीट से चुनाव जीता और विधायक बन गया था. इसके अलावा अब्बास पर गाजीपुर के गजल होटल मामले और एक ही लाइसेंस पर एक से अधिक हथियार खरीदने का भी आरोप है. जेल में पत्नी से अवैध तरीके से मुलाकात करने के आरोप भी उस पर केस चल रहा है. 


इनमें से कुछ मामलों में अब्बास अंसारी को राहत मिल चुकी है लेकिन, कुछ मामलों में अब्बास को राहत नहीं मिली है और वो कासगंज जेल में बंद है. 28 मार्च उसके पिता मुख़्तार अंसारी की भी मौत हो गई थी. इस दौरान उसे पिता के जनाजे में शामिल होने की अनुमति नहीं मिल पाई थी, जिसके बाद परिवार ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई तो उसे पिता के फातिहा में शामिल होने के लिए भी पैरोल दी गई थी.  


इनपुट- आशुतोष त्रिपाठी


Amanatullah Khan News: AAP नेता अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे को बड़ी राहत, इलाहाबाद HC ने इस मामले में गिरफ्तारी पर लगाई रोक