क्या जेल से बाहर आएगा मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास? चुनाव में संभालेगा परिवार की कमान
Mukhtar Ansari को सुप्रीम कोर्ट ने आर्म्ड एक्ट से संबंधित मामले में जमानत दे दी है. इसके बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या सुभासपा विधायक Lok Sabha Election में अंसारी परिवार की चुनावी कमान संभालेंगे?
Lok Sabha Election 2024: माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और सुभासपा के वर्तमान विधायक अब्बास अंसारी को सोमवार को अदालत ने जमानत दे दी है. आर्म्स लाइसेंस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है. उन्हें जमानत मिलने के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या अब अब्बास अंसारी जेल से बाहर आएंगे और परिवार के लिए चुनाव प्रचार में मोर्चा संभालेंगे.
अब्बास अंसारी पर शूटिंग प्रतियोगिताओं के बहाने विदेशी बंदूकें खरीदने के आरोप में उत्तर प्रदेश पुलिस ने मामला दर्ज किया था. इस मामले में पहले उनकी जमानत इलाहाबाद हाईकोर्ट से रद्द हो गई. लेकिन अब सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है. इसका जानकारी अब्बास के वकील कपिल सिब्बल ने दी. उन्होंने कहा कि FIR में जिस घटना का जिक्र किया गया है, उस समय अब्बास पैदा ही नहीं हुआ था.
हालांकि सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी अब्बास जेल के बाहर नहीं आ पाएगा. दरअसल अब्बास के खिलाफ कई और मामले दर्ज हैं.