Abbas Ansari News: चित्रकूट (Chitrakoot) जनपद में अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) की पत्नी निकहत बानो (Nikhat Bano) के जेल के अंदर अनधिकृत रूप से मिलने के मामले ने चित्रकूट पुलिस (Police) ने आरोपी पत्नी निकहत बानो और उसके ड्राइवर को गंभीर धाराओं में रिमांड कोर्ट के सामने प्रस्तुत किया है जिस पर कोर्ट ने सरकारी अधिवक्ता और विपक्ष के अधिवक्ता की दलीले सुनकर रिमांड को एक्सेप्ट करते हुए निकहत अंसारी और उसके ड्राइवर न्याज को 5 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 16 फरवरी को निकहत अंसारी की जमानत की सुनवाई की डेट लगा दी है, जिसके बाद पुलिस ने निकहत अंसारी और उसके ड्राइवर नियाज़ को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसे चित्रकूट जेल भेज दिया है. 


आपको बता दें कि शुक्रवार को निकहत अंसारी जेल में बंद अपने पति अब्बास अंसारी से मिलने के लिए चित्रकूट जेल पहुंची थी जहां अनधिकृत रूप से प्राइवेट रूम में मुलाकात कर रही थी तभी इसकी भनक जिला प्रशासन को लग गई, जिस पर डीएम और एसपी ने छापा मारकर निकहत अंसारी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 2 एंड्राइड फोन, विदेशी मुद्रा और ज्वेलरी सहित तमाम उपयोगी सामग्री बरामद किया था. जिसके बाद प्रशासन ने निकहत अंसारी और जेल प्रशासन के अधिकारियों सहित सात लोगों के खिलाफ गंभीर धारा 387,222,186,506,201,120B,195A, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम,1988 (7,8,13) और 34 में मुकदमा दर्ज किया था. 


कोर्ट ने 5 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा


डीजी जेल ने डीआईजी जेल से मामले की जांच करने के आदेश दिए थे. जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर जेल अधीक्षक अशोक सागर सहित 8 लोगों को डीजी जेल ने निलंबित कर दिया है. जिसके बाद निकहत अंसारी और उसके ड्राइवर ने आज को पुलिस ने इन्हीं गंभीर धारा में रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया था. सरकारी अधिवक्ता की तरफ से दोनों आरोपियों को रिमांड में लेने एप्लीकेशन दी थी, वहीं विपक्ष के अधिवक्ता ने शासन द्वारा उनको फर्जी फंसाने की दलील देते हुए आरोपी पत्नी निकहत अंसारी के 1 साल के बच्चे के मां से अलग होने की दलील देते हुए 487 के तहत जमानत देने की दलील दी. 


16 फरवरी को होगी सुनवाई


इस मामले पर रिमांड मजिस्ट्रेट ने सरकारी अधिवक्ता की रिमांड एप्लीकेशन को स्वीकार करते हुए निकहत और उसके ड्राइवर को 5 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है और विपक्ष के अधिवक्ता की बेल एप्लीकेशन पर 16 फरवरी की सुनवाई करने की डेट लगा दी है. फिलहाल इस मामले में पुलिस अपनी विवेचना कर रही है और डीजी जेल की तरफ से भी स्वतंत्र जांच की जा रही है. अब आगे देखना यह होगा की निकहता अंसारी किसके-किसके संपर्क में यहां थी और कौन उनकी मदद कर रही थी इन सभी मामले पर पुलिस जांच कर रही है. 


ये भी पढ़ें-'भारत पर पहला हक मुसलमानों का, यहीं हुई पैदाइश, दुनिया का सबसे पुराना धर्म है इस्लाम'- मौलाना मदनी का दावा