UP News: मुख्तार अंसारी को जहर देकर मारने के आरोपों पर पहली बार बोले सीएम योगी, जानिए क्या कहा?
UP News: मुख्तार की मौत के बाद से सभी विपक्ष दलों राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा था. वहीं पहली बार सीएम योगी ने मुख्तार के जहर देने वाले आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
Mukhtar Ansari News: मुख्तार की मौत के बाद से लगातार विपक्ष के नेता यह सवाल उठाते रहे है कि मुख्तार को जेल में जहर देकर मारा गया है. वहीं सपा, कांग्रेस,बसपा,आरजेडी समेत कई विपक्षी दलों ने राज्य सरकार पर मुख्तार की मौत के बाद से जमकर निशाना साधा था. कई दलों के नेता को मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर उसके पैतृक निवास भी पहुंचे थे. सियासी हलचल उस वक्त और बढ़ गई जब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद मुख्तार के परिजनों से मिलने उसके पैतृक निवास गाजीपुर पहुंचे थे. उन्होंने वहां पहुंचकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा था.
सीएम योगी ने विपक्ष के इन आरोपों पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी. सीएम योगी ने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि मरना तो था ही उसको, जिस व्यक्ति ने सैकड़ों लोगों को मारा है वो कब तक बचा फिरेगा. कांग्रेस के लोग तो उसके साथ थे ही, समाजवादी पार्टी भी उनके साथ थी. माफिया के मातम पर उसके घर जाकर लोगों से मिल रहे है. सीएम योगी ने यह भी कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री पर कांग्रेस और सपा ने कोई संवेदना व्यक्त नहीं की थी. लेकिन माफिया के मरने पर उसके घर जा रहे है. यही फर्क है इन लोगों में और देश इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.
कब हुई थी मुख्तार अंसारी की मौत
बांदा जेल में करीब तीन साल से बंद रहे माफिया मुख्तार अंसारी की 28 मार्च की शाम मौत हो गई थी. उसे हालत बिगड़ने पर रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. 29 मार्च को उसकी मौत की न्यायिक और मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश हुआ. उसकी मौत के बाद से सियासी हलचल और भी तेज हो गई है. क्योंकि मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी गाजीपुर से सपा के टिकट पर चुनावी मैदान में है. पूर्वांचल की इस सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: रायबरेली में चुनाव प्रचार करते दिखे पप्पू यादव, शेयर किया ये Video, कहा- '44 साल बाद...'