Mukhtar Ansari Viral Audio: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसकी चिट्ठी और ऑडियो वायरल, '...हत्या का षडयंत्र रचा गया है'
मुख्तार के पत्र में उन्होंने कुछ नामचीन लोगों को अपना दुश्मन बताया है. मुख्तार अंसारी ने पत्र में खुद को 25 साल तक जनप्रतिनिधि और जनसेवक बताया है.
![Mukhtar Ansari Viral Audio: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसकी चिट्ठी और ऑडियो वायरल, '...हत्या का षडयंत्र रचा गया है' Mukhtar Ansari Viral Audio and letter against big name of indian politics nikhat and umar ansari audio call ann Mukhtar Ansari Viral Audio: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसकी चिट्ठी और ऑडियो वायरल, '...हत्या का षडयंत्र रचा गया है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/29/58bf589abaef4356240e57a6a26d94de1711673834319369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात कार्डिएक अरेस्ट से मौत हो गई . उसके बाद मुख्तार अंसारी का एक पत्र और एक ऑडियो वायरल हो गया है. इस पत्र और ऑडियो में मुख्तार अंसारी अपनी तबीयत को पिछले कुछ दिनों से खराब बताते हुए कुछ लोगों को अपनी जान का दुश्मन बता रहे हैं. मुख्तार के पत्र में उन्होंने कुछ नामचीन लोगों को अपना दुश्मन बताया है. मुख्तार अंसारी ने पत्र में खुद को 25 साल तक जनप्रतिनिधि और मौजूदा समय में अपने बेटे को जनप्रतिनिधि बताते हुए खुद को जनसेवक बताया है.
क्या लगाया पत्र में आरोप ?
मुख्तार ने आरोप लगाया कि उसे राजनैतिक विद्वेष के कारण रंजिशन आपराधिक मुकदमों में फंसाया जाता रहा है , तथा वर्ष 2005 से न्यायिक अभिरक्षा में जेल में निरुद्ध है. मुख्तार ने लिखा कि उसने 20.03.2024 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए माननीय न्यायालय के सामने यह कहा कि उसे को दिनांक 19.03.2024 की रात्रि को भोजन में जहर देकर जान से मारने की कोशिश जेल प्रशासन के माध्यम से की गयी थी और इसके पहले भी उसे बांदा जेल में ही दो बार जान से भारने का षड़न्त्र रचा जा चुका है.मुख्तार ने लिखा कि उसके विश्वस्त्र सूत्रों से उस यह जानकारी मिली है कि उसकी हत्या का षड्यन्त्र रचा गया है . साथ ही उसकी हत्या के बाद कानूनी कार्यवाही से बचाने का भी आश्वासन दिया गया है. मुख्तार ने प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी को गोली मारकर हत्या करने का मामला भी इसी में उठाया. मुख्तार ने अपनी जान की रक्षा के लिए उसके खिलाफ हो रहे षड्यन्त्र को देखते हुए संबंधित लोगों पर विधिक कार्यवाही एवं जेल प्रशासन की आवश्यक आदेश/निर्देश देने की अपील की.
एक ऑडियो भी हुई वायरल
मुख्तार अंसारी , उसकी बड़ी बहू निकहत अंसारी और उसके बेटे उमर अंसारी की दो दिनों पहले की बातचीत का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.इस ऑडियो पर एबीपी लाइव पुष्टि नहीं करता. पर सोशल मीडिया पर वायरल को सुने तो इस ऑडियो में मुख्तार अंसारी की आवाज बेहद धीमी सुनाई दे रही है तो वहीं मुख्तार अंसारी की बहू और उसका बेटा उमर मुख्तार को ढांढस बांधते हुए कह रहा कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे. और वो जल्द ही उनसे मिलने आएगा. उमर ने कहा कि रमजान को पाक महीना चल रहा है और अल्लाह पर भरोसा है कि वो ठीक हो जाएंगे. मुख्तार ने इस बातचीत में भी स्लो पॉयजन की बात कही. उमर ने कहा कि आप रोज फोन कर लिया करिए, आपके फोन ने जान में जान आ गई. उमर ने अपने पिता मुख्तार से कहा कि वो दोनो लोग साथ साथ हज करने जायेंगे, हिम्मत रखिए. मुख्तार ने कहा कि उसे पिछले कुछ दिनों उसका पेट नहीं साफ हो रहा. इसपर उमर ने कहा कि वो जल्द ही जमजम खजूर और फल ले आएगा मुख्तार के लिए जो उसने सऊदी ने मंगाया है.उमर ने अपने भाई अब्बास से भी बात होने की बात कही और कहा कि अब्बास भाई भी आपकी तबियत को लेकर परेशान हैं. उमर ने कहा कि आप हिम्मत रखिए हम जल्द ही मिलने आयेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)