UP News: मऊ जिले (Mau District) की पुलिस ने बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की पत्नी, बेटे और साले को भगोड़ा घोषित (Absconder Declared) कर दिया है. इनके खिलाफ जिले के तीन थानों में केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है. मुख्तार के गृह जनपद गाजीपुर (Ghazipur)  के सभी ठिकानों पर छापेमारी की गई है. हालांकि अंसारी के रिश्तेदार वहां नहीं मिले जिसके बाद दरवाजे पर नोटिस चिपका दिया गया. वहीं, एसपी अविनाश पांडे ने कहा कि उनसे निवेदन नहीं किया गया है बल्कि चेतावनी दी गई है कि अगर वे कोर्ट के सामने पेश नहीं होते तो फिर नियमों के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी विधायक है. 


पुलिस अधीक्षक अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी और उनके विधायक बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ विभिन्न मामलों में केस दर्ज किए गए हैं. वे भगोड़े घोषित हैं. अविनाश पांडे ने बताया कि पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश करने के लिए गाजीपुर के चार जगहों पर छापेमारी की, लेकिन उनका परिवार अभी फरार है.


African Swine Fever: कानपुर में पांच सुअरों में अफ्रीकन फीवर की पुष्टि, जानिए- इंसानों को इससे कितना खतरा है?


इसलिए घोषित किए गए भगोड़े


अविनाश पांडे ने बताया कि हथियार लाइसेंस के मामले में कोर्ट ने मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी को समन जारी किया था लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हुए. इसके बाद एबीडब्ल्यू जारी किया गया है. एनबीडल्यू के अनुसार नोटिस का पालन नहीं किया गया जिसके बाद कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्तार अंसारी के दो साले सरजील रजा और अनवर सहजाद के खिलाफ भी एनबीडब्ल्यू जारी था. अगर ये कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करते तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया तो कुर्की की जाएगी.


ये भी पढ़ें -


UP Cabinet Meeting: यूपी में सरकारी स्कूल के बच्चों को सीएम योगी की सौगात, ड्रेस के लिए अब मिलेंगे 1200 रुपये