Mukhtar Ansari Died: पिता और माता की कब्र के बगल में सुपुर्द-ए-खाक होंगे मुख्तार अंसारी, इस कब्रिस्तान में की गई तैयारी
Mukhtar Ansari Death: बांदा अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मुख़्तार अंसारी के शव को उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा, जिसके बाद यहां से उनके पैतृक आवास गाजीपुर में उन्हें लाया जाएगा.
Mukhtar Ansari Death News: मुख्तार अंसारी का हार्ट अटैक से गुरुवार की रात 8.25 बजे निधन हो गया. जिसके बाद आज उनके शव को गाजीपुर लाया जाएगा. जहां कालीबाग कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी को उनके माता-पिता की कब्र के बगल में ही सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. जहां सुबह से ही उनकी कब्र खोदी जा रही है.
मुख्तार अंसारी की कब्र उनके माता-पिता के बगल में ही खोदी जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद सबसे पहले मुख्तार का शव उनके पैतृक आवास मोहम्मदाबाद लाया जाएगा. जिसके बाद उन्हें कालीबाग कब्रिस्तान लाया जाएगा. मुख्तार की मौत के बाद रात से ही बड़ी संख्या में उनके समर्थन घर पहुंचने लगे हैं. वहीं कालीबाग कब्रिस्तान में भी बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा है.
माता-पिता के बगल में खोदी गई कब्र
मुख्तार अंसारी को कालीबाग कब्रिस्तान में दफ़नाया जाएगा. इसके लिए यहां पर तैयारियां शुरू हो गईं हैं. खबरों के मुताबिक मुख्तार को उनके माता-पिता की कब्र के पास ही दफनाया जाएगा. जिसके लिए उनकी कब्र भी तैयार कर ली गई है. कब्र खोदने का काम उनके भतीजे और मोहम्मदाबाद से विधायक शोएब अंसारी की देखरेख में किया जा रहा है. ये क़ब्रिस्तान मुख्तार अंसारी के घर से 600 मीटर की दूरी पर ही स्थिति है.
कालीबाग के कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी के पिता सुभान अल्लाह अंसारी और मां राबिया बेगम की कब्र है. इन्हीं के पास मुख्तार की कब्र भी खोदी गई है. वही दूसरी तरफ मुख्तार के शव को बांदा से गाजीपुर लाने की तैयारियां भी पूरी हो गई हैं. प्रशासन की ओर से रूट प्लान तैयार कर लिया गया है. बांदा से गाजीपुर तक पूरे रास्ते में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मऊ, बांदा और गाजीपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है.
मुख्तार अंसारी के परिवार ने जेल प्रशासन पर उन्हें धीमा जहर दिए जाने का आरोप लगाया है. इन आरोपों को ध्यान में रखते हुए पोस्टमार्टम में विसरा को सुरक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही परिवार के सामने पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई है.