(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gonda News: अनाथ बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही है मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, 76 बच्चों की जिंदगी संवरी
Mukhyamantri Bal Sewa Yojna: कोरोना काल के दौरान ऐसे बच्चें जिन्होंने अपने अभिभावकों को खो दिया था, उनके लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना किसी वरदान से कम नहीं है.
Government Scheme boon for Orphan children: गोंडा (Gonda) में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (Mukhyamantri Bal Sewa Yojna) (कोविड) अनाथ बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही है. गोंडा जिले के 76 बच्चों (76 Chidren) को अब तक तीन किस्तों के माध्यम से 9 लाख 12 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है. वहीं, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(सामान्य) के लिए ऐसे परिवार के बच्चों का सर्वे किया जा रहा है, जिनके अभिभावक या माता-पिता की कोरोना काल के दौरान अन्य बीमारियों से मौत हो गई है और वह अनाथ हो गए हैं. उन बच्चों को भी सरकार द्वारा सहायता दी जानी है इसके लिए सर्वे कराया जा रहा है. सर्वे कराने के बाद शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा उसके बाद अनाथ बच्चों को सरकारी मदद दी जाएगी. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(सामान्य) के लिए अब तक 47 बच्चों का सर्वे कराया जा चुका है और भी बच्चों का सर्वे कराया जा रहा है.
76 बच्चों को मिले 9 लाख 12 हजार रुपये
वहीं, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने बताया कि, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(कोविड) में कुल 76 बच्चों को तीन किस्तों के माध्यम से 9 लाख 12 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(सामान्य) के लिए अनाथ बच्चों का सर्वे करवाया जा रहा है. सर्वे कराने के बाद शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा और इन बच्चों को भी आर्थिक मदद दी जाएगी. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(सामान्य) के लिए ऐसे परिवार के बच्चों का सर्वे किया जा रहा है, जिनके अभिभावक या माता-पिता की कोरोना काल के दौरान अन्य बीमारियों से मौत हो गई है और वह अनाथ हो गए हैं उनको सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जाएगी.
ये भी पढ़ें.