Government Scheme boon for Orphan children: गोंडा (Gonda) में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (Mukhyamantri Bal Sewa Yojna) (कोविड) अनाथ बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही है. गोंडा जिले के 76 बच्चों (76 Chidren) को अब तक तीन किस्तों के माध्यम से 9 लाख 12 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है. वहीं, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(सामान्य) के लिए ऐसे परिवार के बच्चों का सर्वे किया जा रहा है, जिनके अभिभावक या माता-पिता की कोरोना काल के दौरान अन्य बीमारियों से मौत हो गई है और वह अनाथ हो गए हैं. उन बच्चों को भी सरकार द्वारा सहायता दी जानी है इसके लिए सर्वे कराया जा रहा है. सर्वे कराने के बाद शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा उसके बाद अनाथ बच्चों को सरकारी मदद दी जाएगी. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(सामान्य) के लिए अब तक 47 बच्चों का सर्वे कराया जा चुका है और भी बच्चों का सर्वे कराया जा रहा है.


76 बच्चों को मिले 9 लाख 12 हजार रुपये


वहीं, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने बताया कि, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(कोविड) में कुल 76 बच्चों को तीन किस्तों के माध्यम से 9 लाख 12 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(सामान्य) के लिए अनाथ बच्चों का सर्वे करवाया जा रहा है. सर्वे कराने के बाद शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा और इन बच्चों को भी आर्थिक मदद दी जाएगी. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(सामान्य) के लिए ऐसे परिवार के बच्चों का सर्वे किया जा रहा है, जिनके अभिभावक या माता-पिता की कोरोना काल के दौरान अन्य बीमारियों से मौत हो गई है और वह अनाथ हो गए हैं उनको सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जाएगी.



ये भी पढ़ें.


Rescue Mock drill in Bareilly: यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे ने रेस्पॉन्स टाइम चेक करने के लिए किया मॉकड्रिल