UP Assembly Election 2022: विधानसभा चुनाव से पहले यूपी बीजेपी में जिस तरह से भगदड़ मची हुई हैं उससे हर कोई ये चर्चा कर रहा है कि अब अगला नाम कौन सा होगा. इनमें एक नाम यूपी सरकार में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा का भी बताया जा रहा है. लेकिन मुकुट बिहारी ने इन बातों का खंडन किया है और एक वीडियो जारी करके अपनी बात रखी है.
स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने के बाद से ही बीजेपी में इस्तीफों की झड़ी लगी हुई हैं. गुरुवार को भी कैबिनेट मंत्री धर्म सिंह सैनी के साथ 3 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया. इनके साथ ही मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के इस्तीफे को लेकर चर्चा भी तेज हो गई. मीडिया में इस तरह की खबरें चलने के बाद मुकुट बिहारी ने एक वीडियो जारी किया और इन अटकलों पर विराम दे दिया. इस वीजियो में उन्होंने अपना संघ से जुड़ा इतिहास बताया और कहा कि मैं कहीं नहीं जा रहा हूं.
मुकुट बिहारी ने कही ये बात
मुकुट बिहारी ने कहा कि मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. मै मरते दम तक बीजेपी में ही रहूंगा. मैं कार्यकर्ता के रूप में संघ से जुड़ा था, मेरा कण-कण बीजेपी से जुड़ा हुआ है. बीजेपी ने मुझे जितना दिया मैं उससे संतुष्ट हूं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जिसने भी उनके नाम को लेकर अफवाह उड़ाई है मैं उनके खिलाफ कार्रवाई करुंगा.
ये भी पढ़ें
UP Weather and Pollution Report: घने कोहरे से घिरा यूपी, ठंड से भी छूटेगी अभी कंपकंपी