होली मिलन में समाजवादी कुनबे के मिले दिल, भतीजे ने चाचा के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
सैफई के होली कार्यक्रम के दौरान मुलायम परिवार एक मंच पर नजर आया। अखिलेश ने इस मौके पर कहा कि भाजपा के नेताओं ने कोरोना वायरस के चलते अपने कार्यक्रम बदल दिए लेकिन सपाई किसी वायरस से नहीं डरते।
इटावा, एजेंसी। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का परिवार इस बार होली के मौके पर एक मंच पर नजर आया। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) नेता शिवपाल सिंह यादव ने सपा अध्यक्ष रामगोपाल यादव के पैर छूकर और अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और सपा कार्यकर्ताओं के संग फूलों की होली खेली।
सैफई में होली के मौके पर अचानक मंच पर पहुंचकर शिवपाल ने सभी को हैरत मे डाल दिया। उन्होंने मंच पर बैठे अपने बड़े भाइयों मुलायम और रामगोपाल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
चाचा-भतीजे को काफी लंबे अरसे बाद एक साथ एक मंच पर देखकर सपा और -प्रसपा कार्यकर्ताओं में जोश भर गया और उन्होंने चाचा भतीजा जिन्दाबाद के नारे लगाए। बड़ी संख्या मे पहुंचे कार्यकर्ताओं के संग मंच पर मौजूद मुलायम, रामगोपाल, शिवपाल, अखिलेश, धर्मेंद्र यादव, तेजप्रताप सिंह यादव ने फूलों की होली खेलकर सभी को होली की बधाई दी ।
अखिलेश ने इस मौके पर कहा कि भाजपा के नेताओं ने कोरोना वाइरस के चलते अपने कार्यक्रम बदल दिए लेकिन सपाई किसी वायरस से नहीं डरते और यहां उपस्थित भीड़ इस बात की गवाही दे रही है।