प्रतापगढ़: संरक्षक मुलायम सिंह यादव की करीबी इटावा निवासी सुनैना चौहान की दहेज की खातिर ससुरालियों द्वारा मिट्टी का तेल डालकर हत्या करने का प्रयास किया गया. हालांकि समय रहते भाई और ड्राइवर ने उनकी जान बचा ली. वहीं सुनैना की तहरीर पर सपा से चुनाव लड़ चुके उनके पति, ससुर और सास पर दहेज की खातिर मारपीट, गाली गलौज, जिंदा जलाने का मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपी पुलिस की पहुच से दूर हैं. ये घटना लालगंज कोतवाली के बहुचरा गांव की है.
क्या है मामला
घटना की बाबत बताया जा रहा है कि इटावा के चकर नगर के पालीघर के रहने वाले सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबी नरेंद्र सिंह की बेटी सुनैना सिंह चौहान की शादी प्रतापगढ़ के सपा नेता सौरभ सिंह से हुई थी. सुनैना का आरोप है कि घटना की शुरुआत 20 तारीख को तब हुई जब वह अपने घर बहुचरा अपने साढ़े तीन साल के बेटे के साथ पहुची थी. घर में घुसते ही उसके पति, सास व ससुर ने उसे भगा दिया. जिसके बाद वह शहर के एक होटल में आकर ठहरी, जहा उनके पति सौरभ सिंह भी पहुच गए और मारपीट करते हुए गला दबा दिया. इस वजह से वह बेहोश भी हो गई थी, कुछ देर बाद जब होश आया तो बेटा तो वही था लेकिन सौरभ जा चुका था. इस बात की जानकारी सुनैना ने अपने भाई को दी. जिसके बाद भाई भी प्रतापगढ़ पहुच गया और अगले दिन सुबह पुलिस अधीक्षक सतपाल एंटिल से मिलकर घटना की बाबत बताया.
घटना की बाबत बताया जा रहा है कि इटावा के चकर नगर के पालीघर के रहने वाले सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबी नरेंद्र सिंह की बेटी सुनैना सिंह चौहान की शादी प्रतापगढ़ के सपा नेता सौरभ सिंह से हुई थी. सुनैना का आरोप है कि घटना की शुरुआत 20 तारीख को तब हुई जब वह अपने घर बहुचरा अपने साढ़े तीन साल के बेटे के साथ पहुची थी. घर में घुसते ही उसके पति, सास व ससुर ने उसे भगा दिया. जिसके बाद वह शहर के एक होटल में आकर ठहरी, जहा उनके पति सौरभ सिंह भी पहुच गए और मारपीट करते हुए गला दबा दिया. इस वजह से वह बेहोश भी हो गई थी, कुछ देर बाद जब होश आया तो बेटा तो वही था लेकिन सौरभ जा चुका था. इस बात की जानकारी सुनैना ने अपने भाई को दी. जिसके बाद भाई भी प्रतापगढ़ पहुच गया और अगले दिन सुबह पुलिस अधीक्षक सतपाल एंटिल से मिलकर घटना की बाबत बताया.
पति ने सुनैना पर मिट्टी का तेल उड़ेल दिया
एसपी के आश्वासन पर सुनैना एक बार फिर अपने घर बहुचरा पहुची. यहां बेटा, भाई और वाहन चालक बाहर रुक गए और सुनैना घर के भीतर दाखिल हो गई, अभी बातचीत शुरू ही हुई थी कि पति सौरभ उसे मारने लगा और मिट्टी के तेल से भरी पिपिया से तेल उड़ेल दिया जिसके बाद हल्ला सुनकर बाहर खड़ा भाई और ड्राइवर घर मे घुस गए. इससे पहले की सौरभ आग लगाता वे सुनैना को बचा कर बाहर ले आए. इस बात की सूचना पुलिस अधीक्षक को मिली तो तत्काल भारी पुलिस बल और फोरेंसिक टीम को मौके पर भेज गया. जहा फोरेंसिक टीम ने तेल की पिपिया, सुनैना के तेल से भीगे कपड़े व जमीन पर फैले तेल के सैम्पल लिए. वहीं पुलिस सुनैना उसके भाई, बेटे और ड्राइवर को थाने ले आई, इस बीच सभी आरोपी फरार होने में कामयाब रहे.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि देर रात सुनैना की तहरीर पर और अधिक दहेज के लिए, मारपीट, गाली गलौज, तेल क्षिड़क कर जिंदा जलाने के प्रयास में पति सौरभ सिंह, ससुर संजय सिंह व सास सुमन सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 323, 504, 506, 498A व दहेज प्रतिबंध अधिनियम 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. हालांकि अभी सभी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं तो वहीं सुनैना अपने बेटे, भाई व वाहन चालक के साथ वापस जा चुकी हैं, फिलहाल इस हाईप्रोफाइल मामले आगे क्या होता है ये तो समय ही बताएगा.
ये भी पढ़ें