UP News: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की तबीयत में सुधार फिलहाल देखने को नहीं मिल रहा है. उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. उनका इलाज गुरुग्राम (Gurugram) स्थित मेदांता अस्पताल में चल रहा है. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हेल्थ अपडेट में गुरुवार को बताया गया है कि मुलायम सिंह यादव की अभी भी हालत गंभीर है. सपा संरक्षक आईसीयू में हैं. मेदांता अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है.


अखिलेश यादव को देख रोने लगे कार्यकर्ता


इधर मेदांता अस्पताल में भर्ती सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव से मिलने गुरुवार को सपा प्रमुख और उनके बेटे अखिलेश यादव पहुंचे. अखिलेश यादव को देखते ही अस्पताल में पहले से बड़ी संख्या में मौजूद सपा कार्यकर्ता खुद को रोक नहीं पाए और रोने लगे. यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की बेहतर स्वास्थ्य की कामना के साथ कार्यकर्ता दिनरात अस्पताल में मौजूद रहते हैं. 






इन नेताओं ने अस्पताल में जाकर जाना हाल


दूसरी ओर मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह यादव का हालचाल जानने के लिए हर पार्टी के कई बड़े नेता पहुंच रहे हैं. बुधवार को भी हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर पहुंचे. इसके अलावा राजद प्रमुख लालू प्रसाद और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी अस्पताल में पहुंचकर अखिलेश यादव से मुलाकात कर हालचाल जाना. 



बता दें कि मुलायम सिंह यादव की तबीयत अचानक दो अक्टूबर को ज्यादा खराब हो गई थी. हालांकि वे काफी लंबे वक्त से मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं.


बहरहाल विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का इलाज चल रहा है. 


इसे भी पढ़ें:


UP Politics: रावण के 10 सिर को लेकर सपा MLC स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, 'आदिपुरुष' फिल्म विवाद को बताया गलत


Pauri News: अंकिता भंडारी के परिजनों से मिले राकेश टिकैत, सरकार को सलाह देते हुए की ये मांग