Mulayam Singh Yadav Asthi Visarjan: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक रहे मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का अस्थि कलश विसर्जन प्रयागराज (Prayagraj) के संगम में किया गया. पिता का अस्थि कलश लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बुधवार सुबह प्रयागराज पहुंच गए थे और अब गंगा-युमना के संगम में मुलायम सिंह की अस्थियों को प्रवाहित किया. इस दौरान सपा मुखिया के साथ उनके परिवार के अन्य सदस्य भी वहां मौजूद रहे. 


बुधवार सुबह 11.40 के करीब अखिलेश यादव पिता का अस्थि कलश लेकर प्राइवेट प्लेन से बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां से सड़क मार्ग के जरिए संगम जाकर उन्होंने अस्थि कलश को विसर्जित किया. अखिलेश यादव के निजी सचिव गंगाराम ने जिला और पुलिस प्रशासन को पहले ही पूरे कार्यक्रम की जानकारी पत्र के माध्यम से दे दी थी. वहीं, के सपा जिलाध्यक्ष योगेश यादव ने अस्थि विसर्जन की पूरी तैयारी करवा दी थी.



यह भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav: एक ही संदेश लेकिन तस्वीरें अलग-अलग, अखिलेश यादव ने फिर किया ट्वीट


हरिद्वार में हुआ था नेताजी का अस्थि विसर्जन
समाजपादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का लंबी बीमारी के बाद 10 अक्टूबर को निधन हुआ था. बीते 17 अक्टूबर को उनके बेटे अखिलेश और बहू डिंपल समेत परिवार के 20 लोग हरिद्वार पहुंचे और नेताजी की अस्थि विसर्जन के साथ अंतिम क्रिया पूरी की. उस दौरान भी अखिलेश के साथ चाचा शिवपाल यादव और अन्य परिजन हर कदम पर साथ रहे. 


मुलायम सिंह की आखिरी इच्छा का पालन कर रहे शिवपाल यादव
हरिद्वार में अस्थि विसर्जन के बाद मुलायम सिंह के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव ने बताया था कि नेताजी उनके पिता के समान थे. मुलायम सिंह की आखिरी इच्छा थी उनके अंतिम समय में पूरा परिवार एक साथ रहे. उनकी यही इच्छा पूरी करने के लिए शिवपाल यादव सहित मुलायम सिंह के सभी भाई-भतीजे साथ हैं. मुलायम सिंह यादव की अंत्येष्टि के बाद अभी भी पूरा सैफई गांव शोक में डूबा है. नेताजी के पंचतत्व में लीन होने के बाद अखिलेश-डिंपल समेत यादव परिवार के सभी लोग शुद्धि संस्कार में शामिल हुए.