Watch: मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा का दावा- 'नेताजी होते तो शायद सपा का BJP में विलय हो जाता'
ABP Shikhar Sammelan 2024: समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में एक बेहद ही चौंकाने वाला बयान दिया है.
ABP Shikhar Sammelan: उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष और समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने यह बयान एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन के दौरान दिया है. उनके इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग और तेज होने की संभावना है.
मुलायम सिंह यादव का नाम लेकर अपर्णा यादव ने कहा, 'मैं सार्वजनिक मंच पर कहना चाहती हूं कि आदरणीय नेताजी मुलायम सिंह यादव ने सार्वजनिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. अगर वो रहते तो हो सकता है कि वो रहते तो सपा का बीजेपी में विलय हो रहा होता.'
BREAKING | मुलायम सिंह यादव पर अपर्णा यादव का बड़ा बयान
— ABP News (@ABPNews) October 29, 2024
- नेताजी होते तो शायद SP का BJP में विलय हो जाता : अपर्णाhttps://t.co/smwhXUROiK | @BafilaDeepa#ShikharSammelanOnABP #SamajwadiParty #BJP #AparnaYadav #UttarPradesh pic.twitter.com/umbQWhDJBU
दरअसल, बीजेपी नेता अपर्णा यादव लंबे वक्त से बीजेपी में सक्रिय हैं. हालांकि अभी वर्तमान में ही उन्हें उत्तर प्रदेश महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है. लेकिन यह जिम्मेदारी मिलने पर वह नाराज बताई जा रही थीं. उन्होंने पदभार संभालने में भी कई दिन देरी की. लेकिन बाद में उन्होंने ही इन अटकलों पर विराम लगा दिया था.
ABP Shikhar Sammelan: उपचुनाव में सपा ने कांग्रेस को क्यों नहीं दी सीटें? अखिलेश यादव ने बता दी वजह
दो साल पहले बीजेपी ज्वाइन की थी
गौरतलब है कि अपर्णा यादव ने 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ज्वाइन की थी. इसके बाद उन्हें विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा थी. हालांकि उन्हें टिकट नहीं दिया गया. इसके बाद नगर निकाय चुनाव में उन्हें मेयर का उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा थी लेकिन फिर उन्हें टिकट नहीं दिया गया था. जिसके बाद तमाम तरह के सवाल उठ रहे थे.
बता दें कि अपर्णा यादव, सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू हैं. वह नेताजी के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं. हालांकि बीजेपी में शामिल होने से पहले 2017 का विधानसभा चुनाव उन्होंने सपा के टिकट पर लड़ा था. लेकिन 2022 के चुनाव से पहले वह बीजेपी में आ गई थीं, जिसके बाद वह बीजेपी में सक्रिय हैं.