Mulayam Singh Yadav Birth Anniversary: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की जयंती मंगलवार को मनाई जा रही है. नेताजी की जयंती पर सपा और बीजेपी (BJP) के कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें नमन किया. मैनपुरी उपचुनाव को लेकर नेताजी की जयंती को सभी खास बनाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) समेत कई बड़े नेताओं ने नेताजी को जयंती पर याद किया.


सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, "पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि."



सपा प्रमुख ने ट्वीट कर लिखा, ""धरतीपुत्र" श्रद्धेय नेताजी की जयंती पर शत शत नमन". वहीं डिंपल यादव ने लिखा, ""धरतीपुत्र" श्रद्धेय नेताजी की जयंती पर शत शत नमन."



जबकि प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर लिखा, "श्रद्धेय नेताजी की जयंती पर शत शत नमन". जबकि सपा महासचिव राम गोपाल यादव ने कहा, "समाजवादी पार्टी के संस्थापक, भारत के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश  के पूर्व मुख्य मंत्री और जन जन के नेता आदरणीय मुलायम सिंह यादव के जन्म दिवस पर शत शत नमन."



वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने नमन करते हुए लिखा, "समाजवादी पार्टी के संस्थापक व वरिष्ठ राजनेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन."



बता दें कि मुलायम सिंह यादव ने 1992 में सपा के गठन किया था. हालांकि 83 साल की उम्र में पिछले महीने 10 अक्टूबर को नेताजी का गुरूग्राम के अस्पताल में निधन हो गया. मैनपुरी सीट नेताजी के लिए हमेशा से खास रही है. वो यहां से 1996, 2004, 2009, 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में चुने गए थे.  अब उनके निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है.


Mainpuri By-election: अखिलेश यादव बोले- दिखेगा लोगों के नेताजी से सीधा संपर्क का परिणाम, किया ये बड़ा दावा