Watch: मुलायम परिवार में मिट रही दूरियां! अब शिवपाल ने बड़े भाई राम गोपाल यादव के छुए पैर
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की मंगलवार को सैफई में जयंती बनाई गई. इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने राम गोपाल यादव के पैर छुकर आशीर्वाद लिया.
![Watch: मुलायम परिवार में मिट रही दूरियां! अब शिवपाल ने बड़े भाई राम गोपाल यादव के छुए पैर Mulayam Singh Yadav Birth anniversary Shivpal Singh Yadav touch feet of Ram Gopal Yadav in Saifai Watch Video Watch: मुलायम परिवार में मिट रही दूरियां! अब शिवपाल ने बड़े भाई राम गोपाल यादव के छुए पैर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/22/0b6706d12be6a55af4e914470bf3425a1669097796700369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mulayam Singh Yadav Bith Anniversary: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की जंयती मंगलवार को सैफई (Saifai) में मनाई गई. इस दौरान पूरा यादव कुनबा एक साथ दिखाई दिया. नेताजी के जयंती दिवस कार्यक्रम के दौरान सैफई में भारी संख्या में लोग पहुंचे. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा एक तस्वीर को लेकर हुई. तस्वीर में शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) बड़े भाई राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) का पैर छुते हुए नजर आ रहे हैं.
नेताजी के जयंती दिवस कार्यक्रम को लेकर सैफई में पूरा यादव कुनबा मंगलवार को पहुंचा. इस दौरान शिवपाल सिंह यादव पहले नेताजी के समाधि स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने हवन किया. इसके बाद प्रसपा प्रमुख ने नेताजी के समाधि स्थल पर जाकर उन्हें नमन किया. यहां से शिवपाल सिंह यादव जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकल गए.
UP IAS Transfer: यूपी में फिर हुआ 6 IAS अफसरों का तबादला, चार मंडल के बदले गए कमिश्नर
कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
शिवपाल सिंह यादव जब सैफई में जयंती दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे तो वहां पहले कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करते हुए प्रसपा प्रमुख आगे बढ़े, जिसके बाद वे सपा महासचिव के पास पहुंच गए. जहां उन्होंने राम गोपाल यादव के पूर छुकर आशीर्वाद लिया. जिसका वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है.
वहीं इससे पहले अखिलेश यादव की तस्वीरें सामने आई थी. जब सपा प्रमुख ने जसवंतनगर में चाचा शिवपाल सिंह यादव के साथ मैनपुरी उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान मंच पर उनका पैर छुआ था. तब उपचुनाव के लिए चाचा शिवपाल और अखिलेश यादव पहली सभा कर रहे थे. इसी दौरान अखिलेश यादव ने पहले राम गोपाल यादव का पैर छुआ था.
बता दें कि मुलायम सिंह यादव का निधन बीते 10 अक्टूबर को हुआ था. उनके निधन के बाद पहली बार उनकी जयंती मनाई जा रही है. नेताजी के निधन की वजह से मैनपुरी में चुनाव हो रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)