UP Politics: बाबा रामदेव से मिली मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्ण यादव, सामने आई ये तस्वीर
Aparna Yadav News: बीजेपी नेता और मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने बुधवार को योगगुरू बाबा रामदेव से भेंट की. उन्होंने इसे औपचारिक मुलाक़ात बताया है.
Aparna Yadav Met Baba Ramdev: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव (Aparna Yadav) राजनीति में काफ़ी एक्टिव रहती है. इस बीच बुधवार को उन्होंने योग गुरू बाबा रामदेव (Baba Ramdev) से मुलाक़ात की है. अपर्णा बाबा रामदेव के हरिद्वार स्थिति पतंजलि योगपीठ (Patanjali Yogpeeth) पहुंची और मुलाकात की.
बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने इसकी तस्वीरें अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर भी शेयर की हैं, जिसमें वो बाबा रामदेव के साथ खड़ी दिखाई दिखाई दे रही है. अपर्णा अचानक बाबा रामदेव से मिलने क्यों पहुंची और इसका मक़सद क्या है इसे लेकर उन्होंने कुछ नहीं कहा. अपर्णा ने इसे औपचारिक मुलाकात बताया है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'पतंजलि योग पीठ पे गुरुजी से स्नेहिल भेंट.'
हरिद्वार दौरे पर हैं अपर्णा यादव
अपर्णा यादव पिछले कुछ दिनों से हरिद्वार में ही है, इस दौरान उन्होंने जूनापीठाधीश्वर आचार्य स्वामी अवधेशानंद से भी उनके आश्रम में भेंट की थी. इसके बाद वो परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंची जहां उन्होंने स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज जी से भेंट की और गंगा आरती में भी हिस्सा लिया.
आपको बता दें कि अपर्णा यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव से बग़ावत करके बीजेपी ज्वाइन की थी, जिसके बाद से उन्हें अब तक पार्टी में कोई बड़ी ज़िम्मेदारी नहीं मिली है और न ही चुनाव लड़ाया गया है. हालांकि अपर्ण अक्सर ये कहती रही है कि वो पार्टी के संगठन के लिए काम कर रही है और पार्टी उनके लिए जरुर कुछ न कुछ सोच रही होगी.
पिछले दिनों उन्होंने बीजेपी के शीर्षस्थ नेताओं से दिल्ली में भी मुलाक़ात की थी, जिसके बाद ये क़यास लगाए जा रहे हैं कि वो लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं, हालांकि इसे लेकर भी पार्टी या अपर्णा यादव दोनों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
आगरा में 28 दिसंबर को छुट्टी, गाजियाबाद में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, सर्दी के चलते फैसला