ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर नेताजी की बहू अपर्णा यादव बोलीं- 'उनके मुंह से शोभा नहीं देती'
यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा है कि मैं एक और बात कहना चाहती हूं कि महाकुंभ में पश्चिम बंगाल से इतनी बड़ी संख्या में लोग आए हैं, जिसका कोई हिसाब नहीं है.

UP News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि हाल में हुई भगदड़ की घटनाओं के मद्देनजर महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ’ बन गया है. उन्होंने दावा किया कि इस महाकुंभ में मरने वालों की वास्तविक संख्या को छिपाया गया है. उनके इस बयान पर अब बीजेपी के ओर से पलटवार शुरू हो गया है. यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने प्रतिक्रिया दी है.
सीएम ममता बनर्जी की 'मृत्यु कुंभ' वाले बयान पर मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने कहा, "मुझे बहुत दुख होता है ऐसी बातें सुनकर वो भी तब जब बड़े राजनैतिक पार्टी से जो संबंध रखते हैं. आप राजनीति करिए लेकिन धर्म विरोधी राजनीति करने से किसी का भला नहीं होने वाला. ममता जी हो, चाहे जितने भी विपक्षी हों ये कब तक हमारे सनातन धर्म और परंपरा का मजाक उड़ाते रहेंगे."
#WATCH लखनऊ (उत्तर प्रदेश): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की 'मृत्यु कुंभ' वाले बयान पर भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा, "मुझे बहुत दुख होता है ऐसी बातें सुनकर वो भी तब जब बड़े राजनैतिक पार्टी से जो संबंध रखते हैं... आप राजनीति करिए लेकिन धर्म विरोधी राजनीति करने से किसी… pic.twitter.com/IxouZyefbL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 18, 2025
क्या बोलीं बीजेपी नेता
अपर्णा यादव ने कहा, 'मैं एक और बात कहना चाहती हूं कि महाकुंभ में पश्चिम बंगाल से इतनी बड़ी संख्या में लोग आए हैं, जिसका कोई हिसाब नहीं है. दूसरी बात उनके मुंह से ये बात शोभा नहीं देती है. मैं समझती हूं कि ममता जी को इस तरीके की धर्म विरोधी बातों से बचना चाहिए. इतनी बड़ी राजनेता होने के बावजूद अगर वो धर्म, सनातन और संस्कृति का मजाक उड़ाती हैं तो मुझे लगता है कि उन्होंने इतने लाखों लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाई है उनसे इस तरह की बात की उम्मीद नहीं थी.'
बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 'मृत्यु कुंभ' वाले बयान पर कहा, "144 साल बाद सनातन धर्म के महान पर्व को देश के एक राज्य की मुख्यमंत्री मृत्यु कुंभ कहती हैं. उनकी (ममता बनर्जी) समस्या यह है कि इस समय उन्हें अपनी तुष्टीकरण की राजनीति में बाधा नजर आ रही है. देश के सभी सनातन प्रेमी उनकी यह बात सुन रहे हैं."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
