Mulayam Singh Death Anniversary News: यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मंगलवार (10 अक्टूबर) को पैतृक गांव सैफई पहुंचे. अखिलेश यादव ने सैफई पहुंचकर अपने पिता मुलायम सिंह यादव को उवकी पहली पुण्यतिथि पर नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उनके साथ पार्टी महासचिव राम गोपाल यादव, पार्टी नेता शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद रहें.


अखिलेश ने लिखा भावुक संदेश


समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, "जो बसते हैं दिल में लोगों के वो जाकर भी कहीं न जाते हैं, आपके सिद्धांतों और प्रयासों को नमन करते हुए उन्हें और भी साकार और सार्थक करने की वचनबद्धता के साथ श्रद्धांजलि." 



सपा संस्थापक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव का पिछले साल 10 अक्टूबर को बीमारी के चलते निधन हो गया था. सपा कार्यकर्ता अपने-अपने जिलों में सपा संस्थापक को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 


सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि 


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखे संदेश में कहा, ''पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.'' डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है.


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने किया याद 


यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने भी पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "समाजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व मुलायम सिंह यादव जी की प्रथम पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि."


ये भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav Death Anniversary: आसान नहीं है मुलायम सिंह यादव होना, सियासी दंगल में दी धुरंधरों को पटखनी, ऐसा रहा राजनीतिक सफर